19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशैली ठीक नहीं होने पर ट्रांसफर

सख्ती दवा उपलब्धता शत-प्रतिशत करें सभी अस्पताल सीवान : मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सिविल सर्जन व डीपीएम को निर्देश दिया कि कार्यशैली संतोषप्रद नहीं होनेवाले सभी चिकित्सक व कर्मियों का तबादला जल्द-से-जल्द करें. साथ ही कहा कि […]

सख्ती दवा उपलब्धता शत-प्रतिशत करें सभी अस्पताल

सीवान : मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सिविल सर्जन व डीपीएम को निर्देश दिया कि कार्यशैली संतोषप्रद नहीं होनेवाले सभी चिकित्सक व कर्मियों का तबादला जल्द-से-जल्द करें. साथ ही कहा कि वैसे लोगों का वेतन पर जल्द-से-जल्द रोक लगाये, जो रिपोर्ट देने व कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं.

इस दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने समय पर रिपोर्ट नहीं देनेवाले कर्मियों का बैठक में जम कर क्लास लगाया. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान सभी अस्पतालों में दवा की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसी दौरान पूरे जिले में चल रहे इंद्रधनुष कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी.

इस दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने घोषणा की कि कायाकल्प कार्यक्रम के तहत बड़हरिया पीएचसी ने प्रथम और हुसैनगंज पीएचसी ने द्वितीय स्थान पूरे जिले में प्राप्त किया है. इसके तहत दोनों अस्पतालों को विकास के लिए दो लाख व 50 हजार की राशि मिली है. इस राशि से अस्पताल के विकास व कर्मियों के बीच प्रोत्साहन के रूप में राशि का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अन्य अस्पतालों को भी इसी तरह अच्छा कार्य करने की जरूरत है.

इसी दौरान जेबीएसवाइ, जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र, कुष्ठ विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गयी. मौके पर डीडीसी राजकुमार, सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, डीआइओ डाॅ प्रमोद कुमार पांडे, जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ एमआर रंजन, उपाधीक्षक डाॅ एमके आलम, डाॅ सुशील सिंह, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, इमामुल होदा उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें