सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आरोपित अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां व सोनू कुमार को पुलिस सोमवार को यहां सीजेएम कोर्ट में पेश करेगी. दोनों अभियुक्त सीबीआइ कोर्ट के आदेश पर मुजफ्फरपुर स्थित केंद्रीय कारागार में बंद हैं. दोनों आरोपितों की अलग-अलग मामले में पेशी होगी.
Advertisement
सीजेएम कोर्ट में आज पेश होंगे लड्डन व सोनू
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में आरोपित अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां व सोनू कुमार को पुलिस सोमवार को यहां सीजेएम कोर्ट में पेश करेगी. दोनों अभियुक्त सीबीआइ कोर्ट के आदेश पर मुजफ्फरपुर स्थित केंद्रीय कारागार में बंद हैं. दोनों आरोपितों की अलग-अलग मामले में पेशी होगी. पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के साजिश के […]
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के साजिश के आरोप में पुलिस ने अनुसंधान के दौरान नगर थाने के रामनगर निवासी अजहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां को आरोपित किया था. वहीं, नगर थाने के शुक्ल टोला निवासी सोनू कुमार हत्यारोपित है. इसके खिलाफ राजदेव रंजन हत्याकांड के पूर्व कांड संख्या 343/16 में प्राथमिकी दर्ज हुई थी
. इसी मामले में सीजेएम कोर्ट में पेशी होनी है. पुलिस के मुताबिक, राजदेव रंजन हत्याकांड में लड्डन मियां को हथियार उपलब्ध कराने के मामले में कोर्ट रिमांड करने के लिए पेश होने का आदेश दिया है. ऐसे में दोनों आरोपितों को सीबीआइ कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद अब इन्हें सीजेएम कोर्ट में पेश किया जायेगा. इसको लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों अभियुक्तों को पेश करने की नगर व मुफस्सिल थाने ने तैयारी की है.
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारागार में बंद हैं दोनों आरोपित
हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामदगी मामले में लड्डन को कोर्ट करेगा रिमांड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement