दरौंदा : प्रखंड के सिरसांव नवका टोले में भाकपा माले का प्रखंडस्तरीय कैडर कन्वेंशन का आयोजित किया गया. इसमें दरौंदा प्रखंडस्तरीय 13 सदस्यीय कमिटी का गठन हुआ. नयी कमेटी के सदस्यों ने पार्टी के नीतिगत सिद्धांत व मजबूती का संकल्प दोहराया. कैडर कन्वेंशन को संबोधित करते हुए सचिव उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि गरीबों के हक एवं अधिकार को लूटा जा रहा है. केंद्र व राज्य सरकारें गरीबों की कल्याणकारी योजना बंद करने में लग गयी हैं. इससे गरीब विरोधी चेहरा साफ दिखाई पड़ने लगा है.
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से विभिन्न समस्याओं को लेकर 30 मार्च को महाराजगंज के एसडीओ कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. इसमें अधिक-से-अधिक संख्या में पार्टी के सदस्यों को शामिल होने का आमंत्रण दिया गया. धरना को लेकर गांव-गांव में जागरूकता लाने का आह्वान किया गया. इस कार्यक्रम में प्रखंड कमेटी सदस्य राघव प्रसाद, अरविंद प्रसाद उपस्थित थे.अच्छेलाल राम, संतोष राम, हमीद अंसारी, विनोद शर्मा, सुदामा प्रसाद, उसमान मियां, दिनेश राम, सुग्रीव प्रसाद उपस्थित थे.