सीवान : युग बदल रहा है व रोजगार के अवसर पर कम होते जा रहे हैं. ऐसे में तकनीकी शिक्षा के बिना रोजगार की परिकल्पना बेकार है़ वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है़ संस्थानों के प्रबंधन व अभिभावकों को केवल विषय के पाठ्यक्रम तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि समय की हवा को पहचानते हुए अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके़ ये बातें प्रखंड के लकड़ी में अवस्थित जेएमडी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नये सत्र की शुरुआत के अवसर पर एक आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रिंसिपल इ मानस दीप ने कहीं.
संस्था के डायरेक्टर सरफराज अहमद उर्फ झनान बाबू ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि समाज के उत्थान में सबकी सजगता जरूरी है़ इस अवसर पर लिटिल मास्टर पब्लिक स्कूल के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया़ बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को प्रबंधन के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया़ सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने भाव नृत्य,देशभक्ति गीत,प्रहसन आदि की प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरीं. मंच संचालन सुधी रंजन दूबे व पुरुषोत्तम रावत ने किया .इस अवसर पर सुबोध कुमार श्रीवास्तव, डाॅ एसके शर्मा, प्राचार्या प्रीता दीप, रमेश मिश्र,ऋषि श्रीवास्तव आदि ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस अवसर पर सचेत श्रीवास्तव, हलीमा जमाल, अंजली श्रीवास्तव, रतन सिंह, अल्पना श्रीवास्तव, दीपिका सिंह आदि शिक्षकों के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावक व गण्यमान्य लोग मौजूद थे.