सीवान : नगर के गायत्री मंदिर के समीप गोस्वामी कल्याण न्यास द्वारा खरीदी गयी जमीन पर भवन निर्माण का काम मंगलवार से शुरू हो गया. निर्माण कार्य गोस्वामी कल्याण न्यास समिति द्वारा किया जा रहा है. इधर, निमार्ण कार्य जारी रखने के लिए न्यास के जिलाध्यक्ष देवेंद्र गिरि ने समुदाय के लोगों से आर्थिक सहायता की अपील की है.
मौके पर प्रो. आरके गिरि, जय किशोर भारती, श्रीकांत गिरि, बृजभूषण भारती, अर्जुन गिरि, विजय गिरि, भारत भूषण यति, रामपृत्त गिरि, नंदा गिरि, विक्रमादित्य भारती, वीरेंद्र गिरि, इ शंकर गिरि व सुरेंद्र गिरि तथा डाॅ सुरेश भारती सहित गोस्वामी समुदाय के कई लोग उपस्थित रहे.