पड़ताल . नामांकन को ले निजी स्कूलों में चल रही फीस वृद्धि की तैयारी
Advertisement
दाखिले में इस बार 10 फीसदी तक देनी होगी अधिक फीस
पड़ताल . नामांकन को ले निजी स्कूलों में चल रही फीस वृद्धि की तैयारी सुिवधा मुहैया कराने के नाम पर वसूली जाती है मोटी रकम अिभभावकों को झेलना पड़ता है बोझ सीवान : नये शैक्षिक सत्र के करीब आते ही जिले के प्राइवेट स्कूलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. नियमों को ताक पर […]
सुिवधा मुहैया कराने के नाम पर वसूली जाती है मोटी रकम
अिभभावकों को झेलना पड़ता है बोझ
सीवान : नये शैक्षिक सत्र के करीब आते ही जिले के प्राइवेट स्कूलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. नियमों को ताक पर रख कर जिले के कई प्रमुख विद्यालयों ने फिर एक बार मनमानी फीस वसूली की तैयारी की है. इसमें प्रमुख संस्थानों में नामांकन के लिए इस बार अभिभावकों को 10 फीसदी अतिरिक्त फीस चुकता करनी पड़ सकती है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद लिये प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों को दाखिला दिलाने के लिए अभिभावकों में होड़ लगी है. उधर, ऐसे स्कूलों के प्रबंधक द्वारा बेहतर टीचर व स्मार्ट क्लास समेत अन्य सुविधा मुहैया कराने के नाम पर मनमानी फीस हमेशा वसूली जाती है.
अधिकतर स्कूलों ने ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी न कर विकास शुल्क समेत अन्य सुविधाओं के नाम पर एक बार फिर अधिक शुल्क वसूलने का प्रस्ताव तैयार किया है. वहीं, प्रमुख विद्यालयों में विशेष कर सीबीएसइ से संबद्ध विद्यालय में दस फीसदी ट्यूशन फीस में वृद्धि की गयी है. इसका बोझ अभिभावकों को झेलना पड़ेगा.
सीबीएसइ द्वारा स्कूलों में फीस वृद्धि के नियम
इसके तहत स्कूल एजुकेशन ऑर्डर 8/27/2013पीएस (2)के तहत लाभ कमाने की दशा में स्कूल प्रबंधन फीस को नहीं बढ़ा सकता है.
स्कूल एजुकेशन ऑर्डर 8/27/2013पीएस (2)के तहत स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों की फीस के रूप में ली गयी राशि संस्था में ट्रांसफर नहीं कर सकता है.
एडमिशन फीस पहली, छठी ,9वीं और 11वीं में नये एडमिशन पर ले सकते हैं. एक क्लास से दूसरे क्लास में जाने पर नामांकन फीस अलग से नहीं ले सकते हैं.
कोई भी स्कूल वार्षिक शुल्क के नाम पर कंप्यूटर फीस, स्मार्ट क्लास चार्ज, एक्टिविटी फीस एग्जामिनेशन फीस नहीं ले सकता है.
पांच फीसदी से अधिक नहीं कर सकते वृद्धि
सीबीएसइ के नियमानुसार बिना कारण बताये फीस में बढ़ोतरी नहीं की जा सकती है. बोर्ड का मानना है कि अगर विद्यालय घाटा में चल रहा हो व मौजूदा आमदनी से खर्च पूरा नहीं हो पा रहा हो, तो अधिकतम पांच फीसदी तक ही शुल्क में वृद्धि की जा सकती है.
अपनी-अपनी बात
अभिभावकों से वार्ता के बाद ही फीस में बढ़ोतरी की जाती है. इस बार बैठक में 10 फीसदी ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है. इसके लिए सीबीएसइ से अनुमति की अनिवार्यता नहीं है.
राजू, प्रबंधक, डॉन बाॅस्को स्कूल, सीवान
सामान्य तौर पर विद्यालयों ने फीस नहीं बढ़ायी है. प्रमुख संस्थानों ने मात्र ट्यूशन फीस में वृद्धि की है. यह वृद्धि उनका व्यक्तिगत निर्णय है.
शिवजी प्रसाद, सचिव, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, सीवान
प्राइवेट विद्यालयों में फीस वृद्धि की कोई सूचना नहीं है. साथ ही किसी विद्यालय ने प्रस्ताव भी नहीं दिया है. इस संबंध में कोई शिकायत या प्रस्ताव आने पर विचार किया जायेगा.
अखिलेश्वर प्रसाद, प्रभारी, डीइओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement