Advertisement
हर-हर महादेव बोल किया जलाभिषेक
देखते ही बन रही थी लोगों की आस्था पूजा-अर्चना कर मांगा मनवांछित फल सीवान : शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर अहले सुबह से ही जिले के शिवमंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. शहर के महादेवा स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. उधर मेंहदार स्थित महेंद्रनाथ धाम व सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम में […]
देखते ही बन रही थी लोगों की आस्था
पूजा-अर्चना कर मांगा मनवांछित फल
सीवान : शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर अहले सुबह से ही जिले के शिवमंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. शहर के महादेवा स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. उधर मेंहदार स्थित महेंद्रनाथ धाम व सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम में काफी संख्या में श्रद्धालु सुबह के उजाले के पूर्व से ही कतार में लगे रहे. यहां श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. हर-हर महादेव से हर कोना गुंजायमान रहा. महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी जगह-जगह शिव बरात की झांकी निकाली गयी. पंचमुखी मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही. श्रद्धालुओं में सबसे अधिक महिलाओं की भीड़ को देखते हुए महिला पुलिस की भी बड़ी संख्या में तैनाती की गयी थी.
पूरा परिसर दिन भर हर-हर महादेव के नारों से गूंजता रहा. शिव शक्ति सेवा मंडल के तत्वावधान में शहर के स्टेशन रोड से निकली शिव बरात गुलजार बाजार, डीएवी मोड़, शांति वट वृक्ष, कसेरा टोली, बड़ी मसजिद के पीछे, साबुन टोली, कागजी मोहल्ला, शास्त्री नगर, अस्पताल रोड, बबुनिया मोड़, जेपी चौक होते हुए कचहरी दुर्गा मंदिर तक गयी. सिसवन संवाददाता के अनुसार मेंहदार स्थित महेंद्रनाथ मंदिर में अहले सुबह से ही शिव भक्त कतार में लगे रहे. मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय ने बताया कि दोपहर दो बजे तक हजारों श्रद्धालुओ ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. देर शाम तक जलाभिषेक होता रहा. यहां व्यवस्था में बीडीओ अभिषेक चंदन, आंदर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, सिसवन प्रभारी अजय मिश्रा, चैनपुर ओपी थानाध्याक्ष दिनेश राम सहित एमएच नगर थाने की पुलिस लगी रही. भीड़ के चलते मेंहदार से आंबेडकर चौक चैनपुर, रामगढ़ बजार व रसूलपुर बजार तक वाहनों का जाम लगा रहा. मेले में श्रद्धालुओं ने खूब खरीदारी की.आंदर प्रतिनिधि के अनुसार, संथु में शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर लोगों ने पूजा-अर्चना की.
मेला कमेटी ने यहां इसको लेकर विशेष तैयारी की थी. गुठनी संवाददाता के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर बाबा हंसनाथ की नगरी सोहगरा शिवधाम पर हर-हर महादेव और जय शिव के नारों से गुंजायमान रहा. द्वापर युग के स्थापित विशाल शिवलिंग पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. बाबा हंसनाथ सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ रामबच्चन राम तथा एसआइ विजय तिवारी के अलावा महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहीं. क्षेत्र के सेलौर स्थित प्राचीन शिव मंदिर, ग्यासपुर स्थित राम जानकी मंदिर स्थित शिवालय में काफी संख्या में शिव भक्तों ने जलार्पण किया. हसनपुरा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के अरंडा, उसरी बुजुर्ग, हसनपुरा, गायघाट, सहुली, पियाउर, चांद परसा, तेलकथु, अरजल, पकड़ी तथा रजनपुरा आदि शिवालयों में महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा भगवान भोले शंकर की पूजा-अर्चना की गयी.
हमारे रघुनाथपुर संवाददाता के अनुसार गभीरार के रतन ब्रह्म मंदिर, जमानपुरा के जटाहवा बाबा मंदिर, रघुनाथपुर के नर्वदेश्वर महादेव मंदिर सहित सरन डुमरी, मुरारपट्टी, नरहन, चकरी, पंजवार, हरनाथपुर, फुलवरिया, संठी सहित सभी गांवों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया. तरवारा संवाददाता के अनुसार जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर, जंगली स्थान हयातपुर, श्रीनगर, शिवदह, उसुरी, तरवारा, पिपरा नारायण, सकरा समेत सभी गांव के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement