सीवान : स्थानीय आर्य समाज मंदिर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में संगीत कला विकास परिषद सीवान का वार्षिेकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने गायन व नृत्य प्रस्तुत किया. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन उपविकास आयुक्त राजकुमार ने किया. मौके पर आगामी होली के त्योहार को लेकर एक दूसरे को बधाई भी दी गयी. डीडीसी श्री कुमार ने उपस्थित लोगों से सौहार्दपूर्ण व नशामुक्त माहौल में होली त्योहार मनाने की अपील की.
Advertisement
वार्षिकोत्सव में होली के गीत पर झूमे श्रोता
सीवान : स्थानीय आर्य समाज मंदिर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में संगीत कला विकास परिषद सीवान का वार्षिेकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने गायन व नृत्य प्रस्तुत किया. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन उपविकास आयुक्त राजकुमार ने किया. मौके पर आगामी होली […]
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के बाद अनुराग कश्यप के तबला वादन से हुआ. इसके बाद रिजवान एवं इमरान ने शहनाई के धुन पर होली गीत मानो होरी के रंग में डुबो दिया प्रस्तुत किया. इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र से आये कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी. वहीं दूसरी आेर ममन गिरि ने होली गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया.
कार्यक्रम की शुरुआत में परिषद के सचिव रामानुज मिश्र ने आगंतुकों को बुके देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर अरविंद श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में जिन कलाकारों ने भाग लिया उसमें भव्या रंजन, अन्नया, बबली, तान्या, प्रतिभा सहित संगीत शिक्षक मनोज कुमार, राजू पांडे, सपना सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement