19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृजित पदों के अनुसार नहीं हैं डॉक्टर

विडंबना संसाधनों के संकट के चलते खुद बीमार है महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल महाराजगंज : सूबे की सरकार जहां बेहतर से बेहतर चिकित्सा के लिए कटिबद्ध है, वहीं अनुमंडल के अस्पताल सहित कई पीएचसी भी चिकित्सक का अभाव झेल रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना धरातल पर बेहतर नहीं दिख रही है. महाराजगंज […]

विडंबना संसाधनों के संकट के चलते खुद बीमार है महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल

महाराजगंज : सूबे की सरकार जहां बेहतर से बेहतर चिकित्सा के लिए कटिबद्ध है, वहीं अनुमंडल के अस्पताल सहित कई पीएचसी भी चिकित्सक का अभाव झेल रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना धरातल पर बेहतर नहीं दिख रही है. महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में एक्सरे मशीन लगने से मिलने वाली सुविधाओं को देखते हुए मरीजों की संख्या में थोड़ी वृद्धि हुई है. अल्ट्रासाउंड मशीन की खरीदारी की बात कही जा रही है. अस्पताल के उद्घाटन के चार वर्ष बीत जाने के बाद भी मानक के हिसाब से मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल रही है. इस कारण क्षेत्र के मरीजों को अन्यत्र इलाज कराने जाना पड़ रहा है.
अस्पताल में साधारण बीमारी से लेकर, शल्य चिकित्सा व आइसीयू तक की उपलब्धता है, लेकिन मानव संसाधन का अभाव है. मानक के हिसाब से संसाधन व डॉक्टर नहीं रहने से अस्पताल बीमार चल रहा है. अनुमंडल अस्पताल में लगभग 22 डॉक्टरों की जरूरत है. मगर, पांच डॉक्टर ही रोस्टर के अनुसार ड्यूटी संभालते हैं.
इस अस्पताल को कौन कहे, क्षेत्र भर के जितने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, उनमें चिकित्सकों के जितने पद सृजित हैं, उतने चिकित्सक ही उपलब्ध नहीं हैं. बावजूद इसके सरकारी अस्पतालों में गरीब मरीजों की भीड़ रहती है. अस्पताल के बेहतर प्रबंधन व कई आवश्यक सेवाओं की कमी के कारण अक्सर अस्पताल के मरीजों का सही से देखभाल नहीं हो रहा है. डीएस को लेकर मात्र पांच डॉक्टर के सहारे रोस्टर वाइज 24 घंटे अस्पताल चलता है. अस्पताल में अब तक आइसीयू वार्ड चालू नहीं हो पाया है. इस कारण गंभीर रूप से पहुंचे बीमार मरीजों को तुरंत रेफर कर दिया जाता है. अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या मात्र चार है.
स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया है पत्र
अस्पताल में डॉक्टर व अन्य संसाधन के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा गया है. अस्पताल में एक्सरे मशीन कार्य कर रही है. अल्ट्रासाउंड मशीन की खरीदारी कर ली गयी है.
डॉ सन्नत कुमार, डीएस, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें