कवायद . हर घर नल जल योजना के तहत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जा रहा कार्य
Advertisement
सीएम के दौरे को लेकर सरगर्मी तेज
कवायद . हर घर नल जल योजना के तहत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जा रहा कार्य सीवान : हर घर नल जल योजना के तहत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जिले के पचरुखी प्रखंड की सहरौल पंचायत में कार्य तेजी गति से चल रहा है. क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रस्तावित […]
सीवान : हर घर नल जल योजना के तहत लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा जिले के पचरुखी प्रखंड की सहरौल पंचायत में कार्य तेजी गति से चल रहा है. क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रस्तावित निश्चय यात्रा 27 जनवरी को संभावित है. चल रहे कार्यों का जायजा जिलाधिकारी महेंद्र कुमार पहुंच कर कई बार ले चुके हैं. साथ ही कई तरह के आवश्यक निर्देश दिये हैं और गांव के लोगों के साथ भ्रमण भी पूरे में गांव किया है. इस गांव में हो रहे विकास कार्य से लग रहा है कि यहां की महादलित बस्ती की तकदीर व तसवीर दोनों ही बदल जायेगी. विकास कार्य होने से गांव के लोगों में खुशी का माहौल है.
इस गांव किसी मुख्यमंत्री का पहली बार आगमन होने जा रहा है. करीब 22 लाख की लागत से सौर ऊर्जा चालित मिनी जलापूर्ति योजना के तहत महादलित बस्ती में ट्यूबवेल के सहारे पेयजल आपूर्ति का कार्य चल रहा है. पूरे सूबे में एक साथ ही मुख्यमंत्री के सात निश्चयों के तहत हर घर नल जल योजना की शुरुआत की गयी है. योजना के तहत लोगों को पेयजल मुहैया कराना है. इससे डेढ़ सौ परिवारों के बीच वाटर सप्लाइ की जायेगी. सहरौल पंचायत में मे हाइटेक स्वीट टेक्नोलॉजी के द्वारा कार्य कराया जा रहा है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक केवल 1000 मीटर ही पाइप बिछाया गया है. साथ ही 60 घरों में नल लगा दिये गये हैं. जल्द ही अन्य घरों में भी नल लगाये जाने की संभावना है. तब ही इससे पानी की सप्लाइ की जायेगी. कार्य को देखने के लिए प्रतिदिन विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं, ताकि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो सके. महादलित बस्ती के पूरे घर में शौचालय भी बन कर तैयार हो गये हैं. लोग अपने शौचालय का ही प्रयोग कर रहे हैं. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता शमी अख्तर सहरौल पंचायत में पहुंच कर समय-समय पर कार्य को देख रहे हैं, ताकि जल्द कार्य पूरा हो सके.
सभी कार्यों का जायजा ले रहे हैं मुखिया
पंचायत में हो रहे कार्य का दिन भर मुखिया संजय कुमार सिंह जायजा लेते नजर आ रहे हैं, ताकि पंचायत में होनेवाले विकास कार्य का स्थान जिले में एक नंबर रहे. इसकी चर्चा सूबे के हर जिले में हो सके और विकास के लिए पंचायत जाना जाये. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम इस पंचायत में होने के कारण ही यहां का विकास तेज गति से हो रहा है. हमारी पंचायत के लिए गौरव की बात है कि किसी मुख्यमंत्री का पहली बार कार्यक्रम होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि सात निश्चय के तहत कार्य के लिए 1, 2 और 13 वार्ड को चुनाव किया गया है. इसमें निजामपुर, गरीबगंज व बुदू छपरा शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इसमें पंचायत के लोगों का सहयोग भी जरूरी है, तब ही और विकास कार्य हो सकेगा.
तेजी से हो रहा है काम
पचरुखी प्रखंड की सहरौल पंचायत में सौर ऊर्जा चालित मिनी जलापूर्ति योजना का निर्माण हो रहा है. यहां की महादलित बस्ती में पानी घर-घर मुख्यमंत्री के सात निश्चय के तहत उपलब्ध कराना है. कार्य तेजी से चल रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा इसी पंचायत में संभावित है.
शमी अख्तर, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement