Advertisement
जल्द पहुंचेगा खेतों में पानी
जिले में सभी खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए बन रही सिंचाई योजना सीवान : अब जल्द ही सभी किसानों के खेत तक पानी पहुंच सकेगा. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गयी है. केंद्र की सरकार ने किसानों के हित के लिए पूरे देश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू किया है. सिंचाई योजना […]
जिले में सभी खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए बन रही सिंचाई योजना
सीवान : अब जल्द ही सभी किसानों के खेत तक पानी पहुंच सकेगा. इसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गयी है. केंद्र की सरकार ने किसानों के हित के लिए पूरे देश में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना लागू किया है.
सिंचाई योजना तैयार करने के दौरान आत्मा विभाग सभी प्रखंड के अनुसार प्लान भी तैयार कर रहा है, ताकि किस गांव में खेतों तक नहर, नदी, पंप सेट, तालाब, ट्यूबवेल से पानी पहुंचना है. यह जल्द ही पटना सचिवालय को भेजा जायेगा, ताकि इसी के अाधार पर केंद्र से इस योजना को लागू कराया जा सके. केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि सभी किसानों के खेत तक पानी पहुंच सके. इसी को देखते हुए विभागीय कार्य शुरू हुआ है.
सरकार का है कि हर खेत को पानी तथा प्रति बूंद, अधिक फसल उत्पादन के साथ-साथ पूरे देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है. सरकार का उद्देश्य है कि हमारे यहां के अधिकांश भूमि का अधिकांश भाग वर्षा आधारित है और इधर कुछ वर्षों में वर्षा कम होने के कारण किसानों काफी परेशानियां हो रही हैं.
इसी समस्या को देखते हुए पूरे देश में यह योजना सरकार ने लागू की है. इस पर जल्द कार्य शुरू होगा. इस पर कार्य शुरू होने से सभी खेतों तक पानी पहुंच सकेगा. इसके लिए विभागीय कार्य प्रगति पर है. इसी को लेकर आत्मा विभाग द्वारा सिंचाई योजना को तैयार किया जा रहा है, जो एक से दो दिन तैयार हो जाने की संभावना है. यह योजना तैयार हो जाती है, तो इसके माध्यम से आधुनिक सिंचाई प्रणाली के
माध्यम से हर खेत तक पानी पहुंचना है. इसमें स्थानीय सांसद व विधायक से भी इसको लेकर राय जाना जा रहा है. आत्मा विभाग के परियोजना निदेशक केके चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को लागू करने के लिए विभागीय कार्य प्रगति पर है. जल्द ही सिंचाई योजना को तैयार कर विभाग को भेज दिया जायेगा, ताकि किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement