सीवान : रविवार को नगर के पंचमंदिरा मोहल्ले में कपिलदेव पांडे भौर स्मृति समिति के तत्वाधान में अवधेश पांडे मिसरालारी के निवास पर कवि सम्मेलन एंव मुशायरे का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता उस्ताद शायर कमर सीवानी ने की. संचालन राधिका रंजन सुशील ने किया. आये हुए अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष कुमकुम मिश्र ने किया
. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सियारामण त्रिपाठी ने भाग लिया. इस दौरान कमर सीवानी ने रचना के दौरान कहा कि ये ध्यान में रख कर मेरा इम्तिहान लेना, तुम भी टूट सकते हो मुझको आजमाने में, अवधेश पांडे ने कहा कि नकली का साम्राज्य यहां पर मैं तो खांटी बेच रहा हूं. डाॅ जाहिद सीवानी ने कहा कि बैंकों में नोटों की खातिर भीड़ है, आज कल सन्नाटा है बाजार में. राजा सीवानी ने कहा कि जब दिसंबर से जून मिलता है, क्या दिलों को सुकून मिलता है. इनके अलवा सफीर मखदुमी, रेयाज मोहियुद्दीनपुरी, सामचंद्र सिंह, डाॅ सुरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश नारायण, पीके शुक्ल, डाॅ बीके तिवारी, रश्मि कुमारी ने अपनी-अपनी रचनाएं पढ़ीं.