बैंक के पास अलाव जला कर ताप रहे हैं लोग
एक माह बाद भी नहीं मिली विशेष राहत
सीवान : करीब एक माह बाद भी लोगों को राहत अभी तक बैंकों से नहीं मिली है. लोग लंबी लाइन में लग जा रहे हैं. लेकिन बैंकों में पर्याप्त राशि नही होने के कारण काफी इंतजार करने के बाद घर वापस चले जा रहे हैं. जाड़े का समय होने के कारण लोग सुबह होते ही शीतलहर में बैंक की शाखा तक पहुंच जा रहे हैं और रुपये के लिए लाइन में लग जा रहे हैं.
यह समस्या हर दिन की है. अधिकतर बैंकों में राशि की कमी है. इससे यह परेशानियां हो रही हैं. लग्न का मौसम होने के कारण इन दिनों, जिनके घर तिलक व बरात है, उन्हें भी परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है. विदेशों से आनेवाले रुपये के आवक में भी कमी हुई है. इससे जिनके घर विदेश से पैसे आते थे, उस घर में भी परेशानियां देखी जा रही हैं.
रिजर्व बैंक से आये है 300 करोड़ रुपये : जिले के बैंकों के लिए गुरुवार की रात में रिजर्व बैंक से 500 व 2000 के नोट वाले 300 करोड़ रुपये आये हैं. इसे सभी बैंकों में भेजा गया है. इससे सबसे अधिक लाभ ग्रामीण बैंक को होने जा रहा है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, नोटबंदी के बाद से इस बैंक के उपभोक्ताओं को काफी परेशानियां हो रही थीं. लेकिन, इतनी राशि आने के बाद इस बैंक में अच्छा पैसा दिया गया. इससे सभी शाखाओं में पर्याप्त राशि पहुंच गयी है. इससे अब लोगों की परेशानियां कम हो जायेंगी. शुक्रवार को इस राशि को सभी बैंकों के बीच दिया गया. इतनी राशि से लोगों में काफी राहत हुई है. विभाग का कहना है शनिवार के बाद से परेशानियां कम हो जायेंगी.
सुबह से ही एटीएम व बैंकों में लगी थी लाइन : सुबह से ही लोगों ने पैसे की निकासी के लिए एटीएम व बैंकों में लंबी लाइन लगाये हुए नजर आ रहे हैं. यह जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अंचलों की समस्या बन कर रह गयी है. जिन्हें राशि मिल जा रही थी, वे खुश होकर निकल जा रहे हैं. लेकिन जिन्हें नहीं मिल रही थी, वे निराश हो घर चले जा रहे हैं. कुछ ही बैंक की एटीएम से 2000 का नोट मिल ही रहे हैं. कई एटीएम अब भी बंद हैं. लोग अब भी राशि के लिए भटकते नजर आ रहे है. इससे किसानों को भी परेशानियां हो रही हैं.
दुकानदारों को हो रही परेशानी : इन दिनों जब से 500 व 1000 के नोटो पर प्रतिबंध सरकार ने लगा दिया है, तब से दुकानदारों को काफी परेशानियां हो रही हैं. इस कारण बाजार में सब्जी की कीमत भी काफी कम हो गयी है. छोटा नोट नहीं होने को लेकर कारोबारियों का कहना है कि इन दिनों कारोबार काफी कम हो गया है. दुकानदार राजेंद्र साह बताते है कि इन दिनों भाव घटा कर ही बेची जा रही है, ताकी सब्जी खराब न हो सके.
सुबह होते ही बैंकों के पास जल रहे अलाव : ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सुबह में ही आकर ठंड के मौसम में कतार में तो लग जा रहे है. लेकिन ठंड से बचने के लिए अलाव के व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं पर समीप में अलाव जला कर तापते नजर आ रहे हैं. कोई 10 किलोमीटर से, तो कोई 5 किलोमीटर से वहां पहुंच रहा है, ताकि समय से उनका नंबर आ सके.
आज से कम हो जायेगी बैंकों में भीड़
जिले में 300 करोड़ की राशि रिजर्व बैंक से आयी है. इसे शुक्रवार को सभी बैंकों को दिया गया है. इसके आने से काफी लाभ होगा. लोगों काे अब परेशानियां नहीं होंगी. शनिवार से बैंकों में भीड़ कम होगी.
रंजीत सिंह, अग्रणी बैंक प्रबंधक, सीवान