शादी के लिए नकद प्रदान करते प्रबंधक.
विवाह के लिए बैंक ने दिया 2.5 लाख नकद
शादी के लिए नकद प्रदान करते प्रबंधक. महाराजगंज : प्रखंड के धनछुहा गांव के लक्षमण साह को उनकी पुत्री की शादी को ले मुख्यालय के बैंक ऑफ इंडिया के बीएम अमरेंद्र कुमार ने उसकी शादी के लिए ढाई लाख का भुगतान सोमवार को चेक से किया. बीएम ने बताया कि धनछुहा गांव के लक्ष्मण साह […]
महाराजगंज : प्रखंड के धनछुहा गांव के लक्षमण साह को उनकी पुत्री की शादी को ले मुख्यालय के बैंक ऑफ इंडिया के बीएम अमरेंद्र कुमार ने उसकी शादी के लिए ढाई लाख का भुगतान सोमवार को चेक से किया.
बीएम ने बताया कि धनछुहा गांव के लक्ष्मण साह के घर आगामी तीन दिसंबर को उनकी बेटी की शादी है. जिसे लेकर गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के फकलपुरा गांव से बरात आनेवाली है. इसके लिए लक्षमण साह ने रुपये की मांग की थी. इसके बाद रिजर्व बैंक के गाइडलाइन के अनुसार शादी कार्ड के साथ लाभार्थी से पैन कार्ड, शादी में होनेवाले खर्च का लेखा-जोखा लेने के सबूत लेने के बाद भुगतान कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement