19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहरीली शराब से एक की हालत बिगड़ी

दुखद . पीड़ित के यूपी के सिकंदरपुर इलाके में शराब पीने की प्रशासन ने की है पुष्टि बिनटोली पहुंची पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम. डीएम के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ग्यासपुर में कर रही छापेमारी गुठनी (सीवान) : जिले के गुठनी थाना के बलुआ गांव का एक मछुआरा जहरीली शराब पीने से […]

दुखद . पीड़ित के यूपी के सिकंदरपुर इलाके में शराब पीने की प्रशासन ने की है पुष्टि

बिनटोली पहुंची पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम.
डीएम के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ग्यासपुर में कर रही छापेमारी
गुठनी (सीवान) : जिले के गुठनी थाना के बलुआ गांव का एक मछुआरा जहरीली शराब पीने से बीमार हो गया. शनिवार को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र व सदर अस्पताल में इलाज के बाद हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया.
बलुआ टोला बिनटोली निवासी गंगासागर साहनी (38 वर्ष) शुक्रवार को सरयू नदी पार कर यूपी के बलिया जिले के सिकंदरपुर हिस्से के दियारा क्षेत्र में मजदूरी करने गया था. जहां से देर रात घर लौटा. दूसरे दिन सुबह गंगा सागर के बेहोशी के हालत में होने पर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने शराब पीने से बीमार होने की पुष्टी करते हुए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी.
उधर गंगा सागर की हालत बिगड़ते देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल के भी चिकित्सकों ने पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. परिजनों के मुताबिक गंगा सागर साहनी शुक्रवार देर शाम नदी पार कर यूपी के दियारा क्षेत्र में काम करने गया था.
लौटते क्रम में शराब पीकर लौटा और नाव से उतरने के समय पानी में गिर कर भीग गया और घर आकर वैसे ही नशे में सो गया. सुबह देर तक न उठने पर परिजनों ने देखा कि वह बेहोशी की हालत में है. सिविल सर्जन डाॅ शिवचंद्र झा ने शराब पीने से बीमार होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उसकी गंभीर हालत को देख पटना के पीएमसीएच में रेफर किया गया है.
इस बीच डीएम महेंद्र कुमार के निर्देश पर उत्पाद विभाग व पुलिस टीम क्षेत्र के ग्यासपुर व आसपास के इलाके में छापामारी कर रही है. उत्पाद विभाग को अंदेशा है कि यहां के अन्य लोग भी शराब पिये होंगे. उत्पाद विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने कहा कि शराब पीने से बीमार होने की सूचना मिली है. यूपी के इलाके में जाकर शराब पी थी.
तीन माह पूर्व शराब पीने से हुए थे तीन लोग बीमार : सीवान. चैनपुर ओपी थाने के मुबारकपुर गांव में पिछले 23 अगस्त को शराब पीने से दो लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये थे.पर प्रशासन जहरीली शराब से बीमार होने से इनकार कर दिया था. मुबारकपुर निवासी दिनेश तिवारी (45) और मुकुल तिवारी (26) के मुंह और नाक से
खून आने पर घर वालों ने सदर अस्पताल में भरती कराया था. चिकित्सकों के काफी प्रयास के बाद दोनों की जान बचायी जा सकी. इस घटना के बाद मुबारकपुर व बगल के गांव के चैनपुर पुरानी बाजार पासी टोला में पुलिस ने छापेमारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें