जीरादेई (सीवान) : जीरादेई पुलिस ने फरार चल रहे शराब तस्कर राम सिंह को शनिवार की रात नगर थाना के रामनगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नौ अक्तूबर को श्यामपुर सोना नदी के पुल के पास से वाहन पर लदी 945 बोतल शराब बरामद की थी. इस दौरान दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
पुलिस के मुताबिक इस तस्करी में वाहन मालिक राम सिंह भी शामिल था. थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने बताया कि राम सिंह शराब की तस्करी करता है. वहीं गिरफ्तार दोनों आरोपित हुसैनगंज थाने के हबीब नगर के रहने वाले हैं. शराब बरामदगी के दो दिन बाद सोना नदी से एक 30 वर्षीय युवक की लाश मिली थी,
जो हबीब नगर का ही रहनेवाला था. लोगों का कहना है कि शराब सहित पकड़े दो नहीं चार लोग थे, जिसमें गाड़ी मालिक राम सिंह पुलिस को चकमा देकर दूसरी तरफ भाग गया, जबकि हबीब नगर का विजय यादव भागने के क्रम में सोन नद में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
मुफस्सिल तथा जीरादेई पुलिस ने 10 अक्तूबर की शाम लाश बरामद कर पहचान करने के बाद पोस्टमार्टम कराया था.