स्थल का निरीक्षण करते डीडीसी राजकुमार व अन्य.
Advertisement
सिसवन में होगा मेंहदार महोत्सव, लोगों में हर्ष
स्थल का निरीक्षण करते डीडीसी राजकुमार व अन्य. सिसवन/सीवान : अब सरकार ने सिसवन प्रखंड के मेंहदार गांव स्थित महेंद्रनाथ धाम में एक दिवसीय मेंहदार महोत्सव कराने का फैसला लिया है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी. पहली बार सरकारी स्तर पर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इससे लोगों में […]
सिसवन/सीवान : अब सरकार ने सिसवन प्रखंड के मेंहदार गांव स्थित महेंद्रनाथ धाम में एक दिवसीय मेंहदार महोत्सव कराने का फैसला लिया है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी. पहली बार सरकारी स्तर पर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इससे लोगों में खुशी का माहौल है. इसको लेकर पर्यटन विभाग ने पत्र भेज दिया है.
इसके बाद से जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. इस आयोजन से इस स्थान को एक नया आयाम मिलेगा. साथ ही यह स्थान पर्यटन स्थल के रूप में पूर्ण रूप से विकसित होगा. इस कार्यक्रम का आयोजन 4 दिसंबर को किया जायेगा. इस घोषणा से लग रहा है कि मंदिर का और विकास होने की उम्मीद जग रही है.
तैयारी को लेकर उप विकास आयुक्त ने किया जायजा : भगवान भोलेनाथ की नगरी मेंहदार में आगामी चार दिसंबर को मेंहदार महोत्सव का आयोजन को लेकर गुरुवार की सुबह डीसीसी राजकुमार ने मेंहदार
पहुंचकर महोत्सव की तैयारी का जायजा लिया. साथ ही पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधि के साथ साथ मंदिर के कमेटी के लोगों के साथ बैठक कर उन्होंने कार्यक्रम को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस दिन भव्य कार्यक्रम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement