सीवान : दरौंदा थाने के भीखाबांध गांव के संतोष साह की पत्नी सीता देवी ने कोर्ट में परिवाद दर्ज कराते हुए पुत्र के साथ मारपीट के मामले में थानाध्यक्ष समेत आठ लोगों को आरोपित किया है. उसने कहा है कि 10 बजे रात्रि में आरोपितों ने दुकान से छल पूर्वक बुला कर मेरे पुत्र नीरज कुमार के साथ मारपीट कर जख्मी किया तथा पाॅकेट से 12 हजार नकद व 20 हजार रुपये लागत की सोने की चेन छीन ली. साथ ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने थाने में लाकर नीरज के साथ मारपीट की.
घटना का कारण पंचायत चुनाव का रंजिश बताया जा रहा है. इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सअनि रामसागर सिंह, मोतीलाल साह, प्रेमचंद गुप्ता, व्यास गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, हरेंद्र गुप्ता व बच्चा प्रसाद कलवार को आरोपित किया गया है. वहीं, थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने नीरज की पिटाई करते हुए खुद थाने को सौंपा है.