सीवान : शहर के जेपी चौक के समीप सोमवार को एक ठेले पर रखे सेब पर लोगों की नजर पड़ी तो वहां भीड़ गयी. सेब पर अंगरेजी में लिखा था इंडियन डॉग्स गो बैक. यह सभी सेबों पर नहीं बल्कि कुछ ही सेबों पर काले रंग के स्कैच से लिखा था. कुछ सेबों पर दूसरी बातें भी लिखी हुईं थी जो समझ में नहीं आ रही थी. इसकी भनक जब मीडियाकर्मियों को लगी तो ठेले पर जाकर देखा तो बात सच निकली. दुकानदार से पूछने पर उसने बताया कि जब वह फल मंडी से सेब की पेटी लाकर बेचने के लिए खोला तो पहले से ही लिखा था.
लोगों ने बताया कि शहर के कई फल की दुकानों पर इस प्रकार के लिखे सेब देखने को मिले हैं. जब काफी संख्या में मीडिया के लोग फल की दुकान पर पहुंचने लगे तो सेब बेच रहा दुकानदार लफड़ों में फंसने की डर से चला गया.