12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी में रोते-बिलखते परिजन.

माई डोली चढ़ी अइली हमार, करिहें उद्धार भक्ति का उमड़ा सैलाब. शहर से लेकर गांव तक के पंडालों में खुले मां दुर्गा के पट, मां के पट खुलते ही दर्शन को उमड़ पड़े श्रद्धालु नवरात्र की सप्तमी को पूरे शहर में आस्था व भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा. शहर का हर कोना मानो आदि शक्ति […]

माई डोली चढ़ी अइली हमार, करिहें उद्धार

भक्ति का उमड़ा सैलाब. शहर से लेकर गांव तक के पंडालों में खुले मां दुर्गा के पट, मां के पट खुलते ही दर्शन को उमड़ पड़े श्रद्धालु
नवरात्र की सप्तमी को पूरे शहर में आस्था व भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा. शहर का हर कोना मानो आदि शक्ति मां दुर्गा की आराधना में डूबा था. मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी थी. शहर के हर हिस्से में दुर्गा पूजा को लेकर उत्साह लोगों में दिख रहा था. पंडाल व उसके आसपास की गयी सजावट देखते ही बन रही है. देर रात तक सड़कों पर चहल-पहल रही. पट खुलने के बाद लोगों ने पूजा-अर्चना की.
सीवान : दुर्गा पूजा की सप्तमी पर शनिवार को शहर के सभी दुर्गा स्थानों पर माता दुर्गा की प्रतिमा विधि विधान से स्थापित कर दी गयीं.उसके बाद श्रद्धालुओं के पूजन के लिए पूजा पंडालों के पट खोल दिये गये. इसके बाद से ही पंडालों में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा शहर श्रद्धा,भक्ति व उल्लास में डूब गया. शहर के ललित बस स्टैंड, बबुनिया मोड़ ,फतेहपुर बाइपास, डाॅ पी देवी मोड़, अस्पताल रोड, श्रीनगर मोड़, महादेवा रोड, पकड़ी मोड़, रामराज्य मोड़, जेपी चौक के समीप, सिसवन ढाला के समीप, गोशाला रोड, डाॅ आर किरण के समीप, सब्जी मंड़ी, थाना रोड़, तरवारा मोड़ सहित अन्य स्थानों पर मां का पट खोला गया.
पूजा को लेकर मंदिरो में उमड़ी रही भीड़ : शनिवार को सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा भक्तों ने की. इसको लेकर सुबह से भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ी रही. हर तरफ दुर्गा सप्तशती के पाठ किये जा रहे थे. मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्ति मय बना हुआ है. सुबह होते ही पूजा के लिए नगर के कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर ,गांधी मैदान के बुढ़िया माई मंदिर, जेपी चौक के समीप स्थित काली मंदिर ,फतेहपुर के दुर्गा मंदिर में लोगों की भीड उमड़ी रही.
दीप जलाने के लिए लगा भक्तों का तांता : शनिवार को सातवें दिन मां के दरबार में दीप जलाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. विभिन्न मुहल्लों की महिलाओं ने दुर्गा स्थान, नगर के कचहरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर ,गांधी मैदान के बुढ़िया माई मंदिर, जेपी चौक के समीप स्थित काली मंदिर ,फतेहपुर के दुर्गा मंदिर में जाकर माता के दरबार में दीप जलाये. मंदिरों में मां के भजनों का आयोजन किया जा रहा है.
भक्तों की हर मुराद पूरी करती हैं काली माई : गोरयाकोठी प्रखंड़ के हरिहरपुर काला गांव स्थित काली माई स्थान पर सुबह शाम को श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. मान्यता है कि यहां सच्चे मन से जो भी मां के चरणों में मत्था टेकते हैं, मां हर मुराद पूरा करती हैं.
आज आठवें रूप महागौरी की उपासना करेंगे भक्त : रविवार को महाअष्टमी की पूजा की जायेगी. इस दिन सार्वजनिक पूजन स्थलों व साधक मां के आठवें रूप की उपासना करेंगे. ऐसी मान्यता है कि महाअष्टमी की पूजा से भक्तों के सभी पाप धुल जाते हैं. पूर्व संचित पाप भी विनष्ट हो जाते हैं.
देवी मंत्रों से गूंज रहे पूजा पंडाल : रघुनाथपुर. शुक्रवार की देर रात्रि मां के पट खुलते ही प्रखंड क्षेत्र के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पंडाल देवी मंत्रों से गुंजायमान हो गये. इस दौरान प्रखंड के रघुनाथपुर के बाजार के गांधी नगर मुहल्ला, हनुमान मंदिर स्थान, शांति सद्भावना संघ द्वारा गणपति, शांति दुर्गा पंडाल, आर्यन देवी मंदिर, राजपुर गांव, नरहन मध्य विद्यालय पर स्थित पूजा पंडाल, मिर्जापुर, मुरारपट्टी में श्रीराम जानकी मंदिर परिसर सहित दर्जनों जगहों पर शुक्रवार की देर रात्रि मां जगदंबे का पट खुलते ही जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया़ बाजार के शांति सद्भावना संघ द्वारा श्री गणेश की विशाल प्रतिमा स्थापित की गयी है.
भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती हैं गढ़देवी : बड़हरिया. प्रखंड मुख्यालय से मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर बड़हरिया-सीवान के यमुनागढ़ का गढ़देवी मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है. धार्मिक मान्यताओं व किंवदंतियों के कारण दशहरा में इस दुर्गा मंदिर का महत्व और बढ़ जाता है. मां दुर्गा के कालरात्रि रूप की पूजा के लिए शनिवार की सुबह भक्तों की भारी भीड़ जुटी. वहीं प्रखंड के तमाम पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा सहित अन्य देवी -देवताओं के पट खुल गये. मान्यता के अनुसार मां गढ़देवी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं.
बताते हैं कि भक्त रहषु के आह्वान पर असम के कामख्या से भक्त का मान रखने के चलीं मां भवानी इसी गढ़देवी के मंदिर में आखिरी पड़ाव डाला. यूं कहें तो भक्त रहष़ ने मां दुर्गा को यमुनागढ़ के इस मंदिर में रोक कर राजा मनन सिंह से भक्ति की शक्ति की परीक्षा न लेने का आग्रह किया था. मां दुर्गा के ठहराव के कारण भी इस गढ़देवी की मां दुर्गा के भक्तों की भारी भीड़ लगती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें