17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23वां बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन शुरू

राजपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता रघुनाथपुर : प्रखंड के राजपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में गुरुवार को 23वां बिहार राज्य जूनियर बालक बालिका बॉल बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आइटीबीपी के जवान ब्रजेश दूबे ने दीप प्रज्वलित कर […]

राजपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शुरू हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता

रघुनाथपुर : प्रखंड के राजपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में गुरुवार को 23वां बिहार राज्य जूनियर बालक बालिका बॉल बैडमिंटन खेल का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आइटीबीपी के जवान ब्रजेश दूबे ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घाटन झंडात्तोलन भी किया गया. उद्घाटन मैच सीवान बॉल बैडमिंटन खेल संघ सीवान व पटना की एकलव्य स्पोर्ट्स के बीच खेला गया. राजपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज की प्राचार्य डॉ किरण मिश्रा ने सिक्का उछाल कर टॉस किया. यह आयोजन बॉल बैडमिंटन सीवान संघ द्वारा किया गया है. जिला संघ के सचिव संजय पाठक के नेतृत्व में यह आयोजन की प्रारंभ किया गया .
इस दौरान मुख्य अतिथि व गणमान्य लोग को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं इस खेल से संबंधित राज्य के कई अधिकारी मौजूद थे . इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा की खेल से आपसी सौहार्द बढ़ता है. बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरीशंकर ने कहा की इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण इलाके में होने से बालक व बालिकाओं में खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा. मौके पर मोहन प्रसाद विद्यार्थी, मुखिया विमलेश कुमार, दामोदराचारी मिश्रा, त्रिलोकी राम, नसीम खान ,अमित सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, गुली नट सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें