Advertisement
शहाबुद्दीन के खिलाफ भाजपा का महाधरना
कुरसी जाने के डर से सीएम नहीं कर रहे कार्रवाई, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना लालू व शहाबुद्दीन के अापराधिक गंठजोड़ की हो जांच: प्रेम कुमार सीवान : राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन पर सीसीए लगाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को शहर के पटेल […]
कुरसी जाने के डर से सीएम नहीं कर रहे कार्रवाई, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
लालू व शहाबुद्दीन के अापराधिक गंठजोड़ की हो जांच: प्रेम कुमार
सीवान : राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन पर सीसीए लगाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को शहर के पटेल चौक पर महाधरना का आयोजन किया गया. महाधरना में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय व प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि आरजेडी के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को बिहार सरकार के सहयोग से ही बेल मिला.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शहाबुद्दीन को बेल मिलना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रणनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन के बाहर आने से पूरे राज्य में आतंक का माहौल कायम हो गया है. कई संगीन मामलों के आरोपित शहाबुद्दीन को जेल में ही रहना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि राज्य की जनता के गुस्से को प्रकट करने के लिए बीजेपी ने महाधरना का आयोजन किया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि कानून अपना काम कर रहा है. वहीं, कानून मंत्री का कहना है कि शहाबुद्दीन के मामले में मुख्यमंत्री से कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी कुरसी जाने का डर सता रहा है. इसी कारण वे शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे राज्य में आज धिक्कार दिवस व पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित कर रही है. 19 सितंबर को पूरे राज्य के प्रखंडों में धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
पूर्व सांसद को मिले कठोर सजा : वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व मो. शहाबुद्दीन के अापराधिक गंठजोड़ की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संगीन मामलों के आरोपित शहाबुद्दीन को कठोर-से-कठोर सजा मिलनी चाहिए. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार आंदोलन करेगी. स्वास्थ्य मंत्री के साथ अपराधियों का फोटो वायरल होने के मामले को उन्होंने गंभीर बताते हुए कहा कि सरकार के मंत्री अपराधियों को सरंक्षण दे रहे हैं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ पूरे सूबे में शराबबंदी की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ गांव-गांव में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. महाधरना के बाद बीजेपी के प्रांतीय नेताओं ने बिहार सरकार का पुतला दहन किया. सभा को सांसद ओमप्रकाश यादव, विधायक व्यासदेव प्रसाद, पूर्व विधायक डॉ. देवरंजन, पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह, पूर्व विधायक रामायण मांझी, देवेश कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, रत्नेश सिंह, अक्षयवर प्रसाद, प्रदुम्न राय, संजय पांडेय, वार्ड पार्षद देवेंद्र गुप्ता, राहुल तिवारी, बलिस्टर सिंह, योगेंद्र सिंह, विकास कुमार यादव, गब्बर यादव व धनंजय सिंह सहित कई भाजपा नेताओं ने संबोधित किया.
सीवान . शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट पर आयोजित भाजपा के धरना में हिस्सा लेने के बाद प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय व प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार शहर के बड़हरिया स्टैंड स्थित चंदा बाबू के घर गये व परिजनों से बातचीत की. चंदा बाबू के दो बेटों की डेढ़ दशक पूर्व तेजाब से नहला कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इसमें पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन आरोपित हैं.
चंदा बाबू ने भाजपा नेताओं से वार्ता के दौरान कहा कि अब मुझे बेटों की मौत पर और अधिक राजनीति नहीं, न्याय चाहिए. अपने साथ गुजरे वक्त को बताते हुए चंदा बाबू व उनकी पत्नी ने कहा कि संकट के समय एकमात्र सांसद ओमप्रकाश यादव ने हमारा साथ दिया. मेरे बेटे की मौत पर कंधा देने से लेकर आर्थिक सहायता में सांसद श्री यादव ही नजर आये.
इसके अलावा अन्य कोई राजनीतिक चेहरा मेरे साथ खड़ा नहीं हुआ. चंदा बाबू ने कहा कि मेरे भाई बेटों की हत्या पर न्याय के लिए लालू प्रसाद यादव तक गये थे. लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली. अब मैं पूरी तरह टूट चुका हूं. अपने तीन बेटों को गंवाने के बाद अब कुछ भी नहीं रह गया है. अपनी खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए चंदा बाबू ने कहा कि अचानक मेरे लिए भगवान के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रशांत भूषण आये है. उनकी मदद से ही अब जो भी न्याय मिल पायेगा. अब भगवान ही सब कुछ करायेंगे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने ढाढ़स बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement