13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक चर्चा से दूर रहे राजद के पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन

प्रतापपुर में दिन भर लगा रहा समर्थकों व कार्यकर्ताओं का हुजूम सीवान : रविवार को हुसैनगंज प्रखंड के प्रतापपुर में 13 वर्ष बाद एक बार फिर रौनक दिखी. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के दरबार में उनसे मिलनेवालों का तांता लगा रहा. राजनीतिक चर्चाओं से दूर पूर्व सांसद ने हर मिलनेवालों से उनका कुशल क्षेम पूछा व […]

प्रतापपुर में दिन भर लगा रहा समर्थकों व कार्यकर्ताओं का हुजूम
सीवान : रविवार को हुसैनगंज प्रखंड के प्रतापपुर में 13 वर्ष बाद एक बार फिर रौनक दिखी. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के दरबार में उनसे मिलनेवालों का तांता लगा रहा. राजनीतिक चर्चाओं से दूर पूर्व सांसद ने हर मिलनेवालों से उनका कुशल क्षेम पूछा व मिठाइयां खिलायीं. उनसे मिलने आये आसपास के गांवों के बुजुर्गों ने दुआएं दीं. यहां का पूरा माहौल 13 वर्ष बाद हो रही पूर्व सांसद के साथ मुलाकात के चलते खुशनुमा रहा. सुबह छह बजे नारंगी रंग का कुरता व सफेद पायजामे में घर से शहाबुद्दीन बाहर निकले.
इसके पहले से ही सैकड़ों की संख्या में उनके शुभचिंतक जमे हुए थे. सबका अभिवादन करते हुए पूर्व सांसद जब बैठे, तो मुलाकात का दौर लगातार चार घंटे तक चलता रहा. हर किसी ने अपने नेता को खैरकदम करते हुए गुजरे पल की चर्चा की. इस दौरान मुस्कराते हुए पूर्व सांसद शहाबुद्दीन ने एक-एक कर सबसे उनके व उनके गांव के अन्य लोगों का हाल पूछा. खास बात यह रही कि 13 वर्ष बाद मुलाकात के इस क्षण पर बहुतेरों लोगों के नाम लेकर उनके बारे में जानना चाहा.
उनके मिलने के इस सलीके में अपनापन के भाव दिखे. घंटों आपसी चर्चा के दौरान उनकी जुबान पर कभी राजनीतिक बातें नहीं आयीं. कई लोगों ने उनके जेल से निकलने पर दिये गये राजनीतिक बयान पर चर्चा को बढ़ाने की कोशिश की, तो वे सलीके से टाल गये. इस दौरान कई ऐसे मिलनेवाले भी रहे, जिन्होंने अपने जमीन संबंधित विवाद से लेकर निजी परेशानियों को रखते हुए निदान की दरख्वास्त की. उनकी बातें भी गंभीरता से सुनते हुए कई मोबाइल पर तत्काल बातचीत कर उनका निदान कराया, तो बहुतेरों से आगे मदद करने का भरोसा दिलाया. आपसी बातचीत व मिलने-जुलने का यह क्रम सुबह छह बजे से लगातार 10 बजे तक चलता रहा. इसके बाद सबसे इजाजत लेकर यहां उठ अपने दिनचर्या में व्यस्त हो गये.
माला पहना, तो किसी ने बुके भेंट कर किया स्वागत : पूर्व सांसद के घर लौटने के बाद पहली सुबह भी लोगों के आने का तांता लगा रहा. इस दौरान कई लोगों ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को माला पहनायी, तो अनेक लोग बुके भेंट कर उनका खैर कदम किया. यह क्रम भी चार घंटे तक चलता रहा. इस दौरान हर करीबी ने अपने नेता का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कई लोगों ने इस पल को यादगार बनाने के लिए पूर्व सांसद के साथ अपनी मोबाइल से सेल्फी भी ली.उनके इस जोश में मो. शहाबुद्दीन ने भी हिस्सेदारी जतायी.
बंटती रहीं गांव में मिठाइयां : प्रतापपुर गांव में दूसरे दिन भी मिठाइयां बंटती रहीं. जश्न के माहौल में गांव के अधिकांश लोग शामिल रहे. पूर्व सांसद ने भी अपने दरवाजे पर आये हर लोग का मुंह मीठा कराया. अपनों से मिलने की खुशी भी साफ पूर्व सांसद के चेहरे पर दिख रही थी. इसके अलावा मिठाइयां बांटने का दौर आसपास के अन्य गांवों में भी चलता रहा. इस दौरान कई गांवों में आतिशबाजी भी हुई.
जतायी खुशी : सीवान. राजद नेता तथा पचरुखी प्रखंड प्रमुख पति अली हुसैन ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के आने पर खुशी जाहिर किया. इन के बहार आने से बिहार को एक नई दिशा मिले गई.राजद और मजबूत होगा तथा विगत विधान सभा के तरह ही आने वाला लोकसभा चुनाव में भाजपा की सफाया होगी.
हुसैनगंज. प्रखंड के हथौड़ा में रविवार को पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के जमानत मिलने के बाद सीवान आगमन पर पूर्व मुखिया एनामुल हक उर्फ डिस्को के नेतृत्व में सैकड़ों राजद समर्थकों ने हथौड़ा में ढोल तासे के साथ पटाखा फोड़ते हुए पूरे गांव-मुहल्ले का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों के बीच खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां बांटी गयीं. मौके पर सरपंच अरमानुल्लाह, अनीमुल होदा, महफूज आलम, रांची के जिला पार्षद मजीबुल अंसारी, वार्ड सदस्य रसीद अख्तर, मस्कूर अहमद, सिकंदर आजम, वार्ड सदस्य मसाउद्दीन, शिववचन राम सहित सैकड़ों राजद समर्थक उपस्थित रहे.
पचरुखी. भागलपुर जेल से रिहा होकर सीवान आये पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के समर्थकों ने जश्न मनाया. राजद नेता पूर्व मुखिया राजेश्वर सिंह ने बाजार में समर्थकों को मिठाई खिलायी. इस मौके पर रामजी प्रसाद, भोला मांझी, मजहर ललन मांझी, आबिद बहारन मांझी, बांका यादव, प्रभंस साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें