मैरवा : उत्तरप्रदेश की सीमा पर स्थित शराब बेचे जाने से बिहार की सीमा पर की महिलाएं मंगलवार को आक्रोशित हो गयी और यूपी में प्रवेश कर गयीं. बाॅर्डर पर स्थित जगदीश बनकटा में चल रही शराब दुकान के दुकानदार के खिलाफ स्थानीय महिलाओं के साथ सड़क जाम कर जमकर प्रर्दशन किया़ देर शाम तक स्थानीय पुलिस जाम हटाने का प्रयास कर रही थी़ यूपी की सीमा पर स्थित महिलाओं का कहना था कि जब से बिहार में शराबबंदी हुई है
यहां पियक्कड़ों का मेले जैसा जमावाड़ा लग रहा है़ आसपास रहना कठिन हो गया है़ वहीं बिहार सीमा के मैरवा से पहुंची महिलाओं का कहना था कि बाॅर्डर पार शराब के कारोबार से यहां के लोगों को शराब मिलने में आसानी हो रही है़ शाम को वे यहां आकर पीते हैं और नशे में घर पहुंच रहे है़ं महिलाएं बाॅर्डर से शराब की दुकान दूर हटाने की मांग पर अड़ी हुई थी़ं
बनकटा पुलिस के एसआई राजेश कुमार ने महिलाओ को समझाते कहा कि उनकी अपनी सीमा है. वे लाइसेंसी दुकान बंद नहीं करा सकते, पर किसी तरह की अशांति उत्पन्न नहीं होने देंगे़