10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरोजगार युवाओं को मिले 200 दिनों का रोजगार

दीप प्रज्वलित करते अतिथि अध्यक्ष आजाद गांधी व अन्य. सीवान : केंद्र सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 200 दिनों का रोजगार गारंटी देने का सुनिश्चित करे और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न प्रदान करे. बिहार के तर्ज पर भारत के संपूर्ण पिछड़ों को दो भागों में बांट का अत्यंत पिछड़ा का दर्जा दे. राष्ट्रीय […]

दीप प्रज्वलित करते अतिथि अध्यक्ष आजाद गांधी व अन्य.

सीवान : केंद्र सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 200 दिनों का रोजगार गारंटी देने का सुनिश्चित करे और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न प्रदान करे. बिहार के तर्ज पर भारत के संपूर्ण पिछड़ों को दो भागों में बांट का अत्यंत पिछड़ा का दर्जा दे. राष्ट्रीय स्तर पर अतिपिछड़ा आयोग का गठन करे.
उक्त बातें राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी ने राष्ट्रीय नाई महासभा के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने 22 सितंबर को पटना में आयोजित पद यात्रा में समाज के लोगों को भाग लेने की अाह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह पद यात्रा तीन दिनों तक चलेगी. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन नगर के ललित बस स्टैंड स्थित देव पार्टी जोन में राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी,
प्रदेश अध्यक्ष ब्रजनंदन निर्मल, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर, कृष्णा कुमार ठाकुर, सरोज ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया. प्रदेश अध्यक्ष श्री निर्मल ने कहा कि सूबे की सरकार ने शराबबंदी कानून लागू कर समाज के वंचित तबकों के बीच नयी ऊर्जा का संचार किया है. इसके बाद से समाज में खुशहाली आयी है. यह शराबबंदी पूरे राज्य में लागू होनी चाहिए. मौके पर सभापति बिंद, पवन यादव, सरोज ठाकुर, शंभु कुशवाहा, रंजीत यादव, विजय विद्यार्थी, सागर बोस, राजकुमार ठाकुर, अमित ठाकुर, जयनाथ ठाकुमर, ललन ठाकुर, सुनील ठाकुमर, अशोक ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर व बलेश्वर ठाकुर उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश्वर ठाकुर ने की. संचालन रवींद्र ठाकुर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें