महाराजगंज : उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन दृढ़ संकल्पित है. मेला प्रबंधन कमेटी के सदस्य भी मौनिया बाबा मेला स्थल पर दूर-दराज से आये मेला देखनेवालों के ठहराव के लिए पुख्ता व्यवस्था की गयी है. मेले में दर्शकों को कहीं परेशानी न हो, इसके लिए सरकारी स्तर पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात हैं. मेला क्षेत्र में चार नियंत्रण कक्ष मेला दर्शकों के सेवा में कार्य कर रहा है.
नियंत्रण कक्ष में मेला दर्शक अपनी परेशानी सुनायेंगे. नियंत्रण कक्ष में तैनात सदस्य व सरकारी लोग उनकी समस्या का बिना देर किये निबटायेंगे. महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ एसके प्रभात ने शहर से लेकर मौनिया बाबा स्थल तक के सभी रास्तों से पुलिस बल के जवान व अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया.