रघुनाथपुर (सीवान) : शुक्रवार को थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में बिजली की चपेट में आने से 45 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गयी. मौत के बाद गुस्साये लोगों ने शव के साथ रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आगजनी भी की. ग्रामीण मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग प्रशासन से कर रहे थे. बताया जाता है कि राजपुर गांव निवासी प्रदीप साह के मकान में काम चल रहा था. घटना के वक्त छोटेलाल राय सहित पांच मजदूर छत पर काम कर रहे थे.
छोटेलाल छत पर लगे छड़ को काट रहा था. उसी दौरान घर के पास से गुजर रहे एलटी तार की चपेट में छड़ आ गया, जिससे मौके पर ही छोटेलाल राय की मौत हो गयी. उधर, भाई को बिजली की चपेट में आते देख उसके छोटे भाई नन्हे राय ने भी पकड़ लिया. लेकिन, आनन-फानन में दूसरे मजदूरों ने उसे बांस से मार कर छुड़ाया. इस क्रम में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद गुस्साये लोगों ने शव के साथ आगजनी करते हुए रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सरोज कुमार, बीडीओ पंकज उपाध्याय ने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. बीडीओ श्री उपाध्याय ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 20 हजार रुपये मृतक के परिजनों को दिये. वहीं, मुखिया विमलेश कुमार ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बाद में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.