मैरवा (सीवान) : मैरवा पुलिस ने सीमावर्ती रामपुर प्रतापपुर के शराब के अनुज्ञप्तिधारक पर मुकदमा दर्ज किया है़ आरोप लगा है कि बिहार के लोगों के बीच भारी मात्रा में शराब बेचने व उसे प्रदेश के भीतर शराब सप्लाइ के लिए प्रेरित करना बताया जाता है़ मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने प्रतापपुर के अनुज्ञप्तिधारक अशोक तिवारी को आरोपित किया है़ मामला यह बताया गया है कि इधर कई दिनों से शराब के साथ जो धंधेबाज पकड़े गये हैं,
सभी ने अशोक तिवारी की दुकान से ही शराब खरीदने की बात स्वीकार की है़ शुक्रवार को भी गश्ती के दौरान मैरवा पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को चार सौ देशी शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है़ दोनों धंधेबाज सीवान रेनुआ के मंजीत उपाध्याय व पकौली गांव के नारद राम बताये जाते है़ं दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया़