सीवान : विधान पार्षद टून्न जी पांडेय की किशोरी से छेड़खानी के अारोप में गिरफ्तारी के बाद जदयू उत्साह से लबरेज दिखा. रविवार को परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में इस मामले में स्पीडी ट्रायल कर तुरंत न्याय की मांग करते हुए विधान परिषद से भी उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की गयी. विधायक श्यामबहादुर सिंह ने कहा कि यह देश को कलंकित करने का काम है, जिसे भाजपा एमएलसी ने अंजाम दिया है.
उन पर स्पीडी ट्रायल कर तुरंत न्याय हो. टून्न जी पांडेय की इस हरकत से उनकी चाल व चरित्र का परदाफाश हुआ है. श्री सिंह ने उनके संपत्ति की भी जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध लड़े विधान सभा चुनाव में उनके प्रत्याशी भाई बच्चा पांडेय और टून्न जी पांडेय ने जिस भाषा का प्रयोग किया था, उससे उनका चरित्र तो जगजाहिर था ही, लेकिन एमएलसी ऐसी हरकत पर उतर जायेंगे, इसकी आशा नहीं थी. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान, जिला चुनाव प्रभारी वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, एमएलसी शिव प्रसन्न यादव, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम आदि मौजूद रहे. इस मामले में सोमवार को महागंठबंधन विशेष बैठक करेगा.