Advertisement
गुठनी की मोनिका ने फायरिंग में जीता गोल्ड
गुठनी : गुठनी की मोनिका ने बरौनी में संपन्न थल सैनिक कैंप में मुजफ्फरपुर ग्रुप जोन की 7 बिहार बटालियन, छपरा की ओर से बेहतर प्रदर्शन करते हुए बिहार-झारखंड की बेस्ट फायरर का अवार्ड जीत कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. बरौनी में आयोजित कैंप में बिहार झारखंड के 600 एनसीसी कैडेट्स ने […]
गुठनी : गुठनी की मोनिका ने बरौनी में संपन्न थल सैनिक कैंप में मुजफ्फरपुर ग्रुप जोन की 7 बिहार बटालियन, छपरा की ओर से बेहतर प्रदर्शन करते हुए बिहार-झारखंड की बेस्ट फायरर का अवार्ड जीत कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. बरौनी में आयोजित कैंप में बिहार झारखंड के 600 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया था. मोनिका गुठनी स्थित लोक मान्य तिलक उच्च विद्यालय की छात्रा है. दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में बिहार-झारखंड का नेतृत्व करेगी. वह सेलौर निवासी शंकर मिश्रा की पुत्री है.
कमांडिंग अधिकारी श्याम बहादुर सिंह के द्वारा मोनिका को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया. मोनिका इस उपलब्धि पर सूबेदार मेजर पूर्ण बहादुर गुरुंग, एनसीसी अधिकारी संतोष कुमार व प्रधानाध्यापक महंत प्रसाद ने शुभकामना दी है. इसके अलावा प्रखंड प्रमुख कामोद नारायण उर्फ सुबोध सिंह, पूर्व प्रमुख अवधेश गुप्ता, उप प्रमुख रवींद्र पासवान, डाॅ मुकुल वर्मा, प्रो. धर्मनाथ सिंह, पूर्व जिप सदस्य पूनम देवी ने बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement