मामला पांचवें चरण के शिक्षक नियोजन का
Advertisement
ऐसे में खाली रह जायेंगी िशक्षकों की कई सीटें
मामला पांचवें चरण के शिक्षक नियोजन का सीवान : जिले में पांचवें चरण के लिए माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन, इसके लिए जारी रोस्टर को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. जिले में चतुर्थ चरण की शेष बची रिक्ति के आधार पर ही रोस्टर जारी […]
सीवान : जिले में पांचवें चरण के लिए माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन, इसके लिए जारी रोस्टर को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. जिले में चतुर्थ चरण की शेष बची रिक्ति के आधार पर ही रोस्टर जारी किया गया है. इससे अभ्यर्थियों में इस बात का संशय है कि वे इससे वंचित रह जायेंगे. इन लोगों ने डीइओ व जिलाधिकारी से गुहार लगायी है. उनका कहना है कि जिले में चतुर्थ चरण के आधार पर ही रिक्त सीटों का रोस्टर जारी कर दिया गया है. 31 दिसंबर 2015 तक की रिक्ति के आधार पर रोस्टर जारी किया गया था.
आवेदन में पटना जिले में जारी रोस्टर की प्रतिलिपि संलग्न की गई है. इसमें पूर्व में जारी रोस्टर के अनुसार 374 सीटें थीं जो 31 दिसंबर 2015 के अनुसार अब 512 हो गयी हैं. आवेदन की प्रतिलिपि शिक्षा मंत्री व मुख्य मंत्री को भी भेजते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गयी है. जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई के लिए डीइओ को आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement