12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों के चंगुल से छूटे राम परिवार

पुजारी पर सख्ती बरतने से खुलते गये राज, पुजारी ही था चोरी का मुख्य सूत्रधार सीवान/गोरेयाकोठी : गोरेयाकोठी के रामजानकी मंदिर से चोरी गयी अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियों की बरामदगी पुलिस की दबिश एवं लगातार कार्रवाई का परिणाम है. इस टीम में शामिल रहे पुलिसकर्मी पुरस्कृत होंगे. उक्त बातें एसडीपीओ महाराजगंज संजीत कुमार प्रभात ने […]

पुजारी पर सख्ती बरतने से खुलते गये राज, पुजारी ही था चोरी का मुख्य सूत्रधार

सीवान/गोरेयाकोठी : गोरेयाकोठी के रामजानकी मंदिर से चोरी गयी अष्टधातु की बेशकीमती मूर्तियों की बरामदगी पुलिस की दबिश एवं लगातार कार्रवाई का परिणाम है. इस टीम में शामिल रहे पुलिसकर्मी पुरस्कृत होंगे. उक्त बातें एसडीपीओ महाराजगंज संजीत कुमार प्रभात ने महाराजगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. एसडीपीओ ने कहा कि घटना के तत्काल बाद से ही पुजारी पर ही शक था. घटना की रात वह मंदिर परिसर में नहीं था और उसने अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह सीओ गोरेयाकोठी राजेश कुमार ने पुजारी पर शक जताया था.
कड़ाई से पूछताछ में बताया सब : पुलिस ने जब कड़ाई पूर्वक पुजारी अवधेश दास उर्फ क्रांति बाबा से पूछताछ की, तो चोरी की घटना के राज खुलने लगे और पूजारी ही मुख्य सूत्रधार निकला. पुजारी की निशानदेही व जानकारी के आधार पर ही चोरी के समय परिसर से चोरी गये पिकअप वाहन को बेतिया के मैनाटाड़ से बरामद किया गया और मौके से दो को गिरफ्तार किया गया. पुजारी व गिरफ्तार दो व्यक्तियों से पूछताछ में पुख्ता जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की कार्रवाई और तेज हो गयी.
एसडीपीओ के नेतृत्व में बनी थी टीम : एसपी राजेश कुमार ने चोरी के घटना के उद्भेदन के साथ ही चोरी गयीं मूर्तियों की सकुशल बरामदगी के लिए एसडीपीओ महाराजगंज के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी थी. इसमें महाराजगंज इंस्पेक्टर के अलावा अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष शामिल किये गये थे और बाद में इस कांड में एसआइटी को भी लगाया गया.
बेतिया से छपरा तक छापेमारी : पुलिस टीम लगातार कार्रवाई व छापेमारी में लगी थी. उसी का परिणाम है कि मूर्ति सकुशल बरामद हो गयी. टीम ने बेतिया, गोपालगंज, मोतिहारी व छपरा तक छापेमारी की और सारण के पानापुर के विनोद तिवारी के बेतिया के एक व्यक्ति समेत अन्य लोगों की तलाश है ताकि चोरी की पूरी कहानी का खुलासा हो सके. वैसे मूर्तियों की सकुशल बरामदगी पुलिस के लिए सफलता है.
मूर्ति मिलने से ग्रामीणों में खुशी
मंदिर से चोरी गयी राम परिवार व हनुमान की मूर्ति बरामद होने से गांव में खुशी का माहौल है. मूर्ति चोरी के बाद से लोग काफी दुखी नजर आ रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि वे मूर्ति बरामदगी से खुश हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पुजारी सहित तीन लोगों को जेल भेजा गया है. लेकिन, अब इसमें शामिल अन्य लोगों को भी जेल में होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें