Advertisement
एक छटांक गेहूं की भी नहीं हुई खरीद
सीवान : किसानों के फसल खरीद के सरकारी इंतजाम को एक बार फिर झटका लगा है. गेहूं खरीद के लक्ष्य के विपरीत हाल यह है कि किसी केंद्र पर गेहूं की खरीदारी नहीं हो रही है. सरकारी दर से बाजार में ऊंची कीमत मिलने के कारण किसान गेहूं बेचने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. […]
सीवान : किसानों के फसल खरीद के सरकारी इंतजाम को एक बार फिर झटका लगा है. गेहूं खरीद के लक्ष्य के विपरीत हाल यह है कि किसी केंद्र पर गेहूं की खरीदारी नहीं हो रही है. सरकारी दर से बाजार में ऊंची कीमत मिलने के कारण किसान गेहूं बेचने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
लिहाजा, बाजार ने रबी विपणन मौसम 2016-17 पर ब्रेक लगा दिया है.अप्रैल के दूसरे पखवारे से खरीद की थी जिम्मेवारी : गेहूं खरीद की जिम्मेवारी जिले की 306 पैक्स व व्यापार मंडल को दी गयी है. अन्य नौ केंद्रों के पहले से ही डिफाल्टर घोषित हो जाने से इन्हें योजना से दूर रखा गया है. पिछले 18 अप्रैल से शुरू हुई खरीद के कार्य को 31 जुलाई तक पूरा कर लेने का निर्देश है. यह आदेश सभी क्रय केंद्रों को पूर्व में जारी कर दिया गया. लेकिन सभी केंद्रों ने अब तक एक छटाक भी गेहूं की खरीद नहीं की है.
केंद्र प्रभारियों ने कहा, नहीं आते किसान: पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्षों का कहना है कि किसान गेहूं बेचने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. खुद किसान भी कहते हैं कि सरकारी मूल्य 1450 रुपये क्विंटल है जबकि बाजार में 1600 रुपये क्विंटल तक गेहूं आसानी से बिक जा रहा है. कारोबारी भी किसानों के दरवाजे से गेहूं
खरीद कर ले जा रहे हैं. इससे नकद भुगतान भी मिल जा रहा है. सरकारी केंद्रों पर भुगतान के लिए चक्कर लगाना पड़ता है.
विभाग ने भी माना, नहीं होगी खरीद
बाजार में फसल की ऊंची कीमत की स्थिति में सरकारी केंद्रों के खरीद करने में नाकाम होने की बात ये स्वयं की कह रहे हैं. विभाग ने इस संबंध में लिखित रूप से जिला पदाधिकारी को अवगत का करा दिया है. इसके मुताबिक क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद संभव नहीं है.
बाजार से सरकारी दर कम होने के कारण गेहूं की खरीद नहीं हो रही है. इससे उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
शशिभूषण, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement