पहल. हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद हुआ समझौता
Advertisement
बिदुसार को टाउन फीडर से बिजली
पहल. हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद हुआ समझौता खत्म हुआ दो गांवों का तनाव शहर के चकिया मुहल्ले से लेकर पचरुखी प्रखंड के बिदुसार बुजुर्ग गांव में रहा तनाव समझौते के तहत अब चकिया की भांति बिदुसार बुजुर्ग के ग्रामीण भी पायेंगे शहरी फीडर से आपूर्ति सीवान : शहर के चकिया मुहल्ले से लेकर पचरुखी प्रखंड […]
खत्म हुआ दो गांवों का तनाव
शहर के चकिया मुहल्ले से लेकर पचरुखी प्रखंड के बिदुसार बुजुर्ग गांव में रहा तनाव
समझौते के तहत अब चकिया की भांति बिदुसार बुजुर्ग के ग्रामीण भी पायेंगे शहरी फीडर से आपूर्ति
सीवान : शहर के चकिया मुहल्ले से लेकर पचरुखी प्रखंड के बिदुसार बुजुर्ग गांव में तीन दिनों तक तनाव का अंत गुरुवार को एक समझौते के बाद हो गया. बिजली संकट से परेशान बिदुसार बुजुर्ग के लोगों द्वारा बड़हरिया के बजाय टाउन फीडर से बिजली आपूर्ति की मांग को विभागीय अधिकारियों द्वारा अनसुना करने पर ये दो दिन पूर्व खुद पोल व तार लगा कर सप्लाइ टाउन फीडर से शुरू कर लिया. अवैध कार्रवाई मानते हुए तत्काल प्रशासन ने आपूर्ति ठप करते हुए गैरकानूनी कार्य करने के आरोप में बिजली विभाग ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
उधर, बिदुसार बुजुर्ग के लोगों की हरकत से 28 घंटे तक चकिया मुहल्ले के लोगों के अंधेरे में रहने के कारण दोनों आबादी के बीच गुस्सा भड़क उठा. गुरुवार की सुबह बिदुसार के कुछ लोगों ने चकिया मुहल्ले के ट्रांसफाॅर्मर पर पथराव कर एक बार फिर आपूर्ति बाधित कर दिया तथा टाउन फीडर से तार जोड़ने के लिए उतर आये. इसके विरोध में चकिया के लोग भी गोलबंद हो गये. तनाव के चलते तीन थानों की पुलिस के साथ प्रशासिनक व पुलिस अधिकारी तथा विद्युत विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे. इसके बाद भी बात नहीं बनने पर एसडीओ की अध्यक्षता में दोनों पक्ष के बीच वार्ता हुई. इसमें चकिया मुहल्ले की तरह बिदुसार बुजुर्ग के गांव को भी टाउन फीडर से बिजली देने के निर्णय के बाद विवाद समाप्त हुआ. तीन दिनों के हाइवोल्टेज ड्रामे का अंत आखिर बिदुसार बुजुर्ग के ग्रामीणों की मांग पूरी होने के बाद ही हुआ.
टाउन फीडर से आपूर्ति की करते रहे थे लंबे समय से मांग : पचरुखी प्रखंड के बिदुसार बुजुर्ग के ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों पूर्व यहां टाउन फीडर से बिजली मिलती थी. लेकिन, विभाग ने बाद में बड़हरिया फीडर से आपूर्ति शुरू करायी. यहां के लोगों का कहना है कि ओरमा, हकाम, बांसोपाली, बरहन, बरहन गोपाल व रामपुर गांवों में वर्षों से टाउन फीडर से बिजली मिलती रही है. इनकी दूरी बिदुसार बुजुर्ग से आठ किलोमीटर है. इसके चलते अधिक समय बिजली की कटौती व लो वोल्टेज की परेशानी बरकरार रही. इससे परेशान होकर टाउन फीडर से आपूर्ति शुरू करने की मांग को लेकर यहां के लोग आंदोलित रहे हैं. सड़क जाम व विरोध प्रदर्शन के बाद भी मांग नहीं पूरा होने पर बिदुसार के ग्रामीण खुद पोल व तार लगा कर आपूर्ति शुरू करने पर अड़ गये.
छह घंटे तक बनी रही तनाव की स्थिति : तीसरे दिन गुरुवार को एक बार फिर बिंदुसार बुजुर्ग के कुछ लोगों द्वारा जबरन टाउन फीडर से तार जोड़ने की कोशिश पर विरोध करते हुए चकिया मुहल्ले के लोग सड़क पर उतर आये. दोनो तरफ की गोलबंदी के चलते उत्पन्न हुए तनाव को देख मौके पर नगर थाना, मुफस्सिल व महादेवा ओपी थाने की काफी संख्या में पुलिस के अलावा अधिकारी पहुंच आये. डीएसपी प्रशिक्षु दिनेश कुमार पांडेय, नगर पर्षद चेयरमैन बबलू प्रसाद, पचरुखी अंचलाधिकारी गिन्नी लाला प्रसाद, बीडीओ संजय कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने दोनों पक्षों से वार्ता कर माहौल को सामान्य करने की घंटों कोशिश करते रहे. इसके बाद भी बात नहीं बनने पर दोनों तरफ से प्रतिनिधिमंडल तैयार कर सदर एसडीओ भूपेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई.
तीन दिनों के बाद सुलझा विवाद
जबरन लगाया विद्युत पोल व तार
विद्युत विभाग के अनुसार बिदुसार बुजुर्ग के ग्रामीणों ने विभाग ही मांग पूरी नहीं होने पर जबरन टाउन फीडर से तार जोड़ने की योजना बना डाली. 10 की संख्या में पोल व इस पर तार भी ग्रामीणों ने यहां लगा डाला. साथ ही मंगलवार की रात तार भी जोड़ दिया. इस पर प्रशासन ने आनन-फानन में फोर्स के साथ पहुंच कर पोल व तार उखाड़ना शुरू कर दिया. इसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पथराव किया.
आक्रोश देख पुलिस व प्रशासन के लोग मौके से भाग खड़े हुए. विभाग ने इसको लेकर 10 लोगों के खिलाफ महादेवा ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. लेकिन, खास बात है कि जानकारों के मुताबिक लगाये गये पोल व तार सरकारी है. ऐसे में अवैध रूप से प्रयोग करने के लिए यह सामग्री ग्रामीणों तक बिना विभाग की मदद के नहीं मिल सकती. इसको लेकर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जांच करा कर कार्रवाई की बात कहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement