हसनपुरा : सीवान-सिसवन मुख्य मार्ग एसएच 89 पर प्रखंड के समीप बीती रात्रि 07:45 बजे हसनपुरा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन की ठोकर से चार वर्षीय मासूम रवींद्र बुरी तरह घायल हो गया. उसे बेहतर इलाज के लिए सीवान ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी. मृत मासूम हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता निवासी रामबाबू साह का पुत्र है, जो थाना क्षेत्र के अरंडा निवासी अपने मौसा राजू साह के यहां अपनी बड़ी बहन शादी में अपनी मां के साथ आया था.
दुर्घटना के बाद गंभीर हालात में जख्मी रवींद्र को लेकर ग्रामीण जब स्थानीय पीएचसी पहुंचे, तो वहां डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मी के नहीं थे. इससे ग्रामीण भड़क गये. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ कुणाल कुमार और एसएचओ कुमार रजनीकांत ने घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया.
स्थानीय पीएचसी में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के उपस्थित नहीं रहने से बौखलाये ग्रामीणों को बीडीओ व थानाध्यक्ष ने समझा-बुझा कर शांत कराया तथा थानाध्यक्ष द्वारा अपनी गाड़ी से मृत मासूम को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. बीडीओ कुणाल कुमार ने मृतक के पिता रामबाबू साह को मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ योजना मद से 20,000 रुपये का चेक दिया गया. वहीं, कबीर अंत्येष्टि योजना से 3000 रुपये नकद प्रदान किया गया. वहीं बीडीओ श्री कुमार द्वारा अपनी तरफ से मृत किशोर के पिता को 1000 नकद दिया गया.