सीवान : पुलिस की दबिश व छापेमारी रंग लायी. बुधवार की रात पुलिस ने नगर के छपरा रोड से झारखंड सीएम के प्रेस सचिव की गाड़ी बरामद कर ली. प्रेस सचिव योगेश किसले की इनोवा गाड़ी छपरा सीवान मुख्य पथ पर लावारिस रूप से खड़ी मिली. उक्त गाड़ी दो सप्ताह पूर्व रांची से चोरी कर ली गयी थी और उसे सीवान के एक मोटर गैरेज को बेचा गया था.
इस खुलासे के बाद रांची पुलिस सीवान पहुंची थी और नगर थाना व एसआइटी के साथ मिल कर छापेमारी में जुटी थी. एसपी राजेश कुमार ने बताया कि रांची पुलिस सीएम के प्रेस सचिव की इनोवा कार रांची पुलिस लेकर रवाना हो गयी है. इस मामले में झारखंड पुलिस से प्राप्त जानकारी के आधार पर गैरेज मालिक व उसके भाई की तलाश जारी है. रांची पुलिस से इस संबंध में विस्तृत जानकारी व एफआइआर की काॅपी व गिरफ्तार मास्टरमाइंड का बयान भी मांगा गया है.