विद्युत पोल व पेड़ गिरने से आवागमन बाधित
Advertisement
तेज हवा के साथ बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
विद्युत पोल व पेड़ गिरने से आवागमन बाधित अधिकांश इलाकों की विद्युत आपूर्ति ठप सीवान : रविवार की शाम तेज हवा के साथ ही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई स्थानों पर पेड़ व बिजली के पोल गिरने से आवागमन बाधित रहा. उधर, छपरा-भटनी रेल खंड पर जीरादेई स्टेशन के समीप रेलवे […]
अधिकांश इलाकों की विद्युत आपूर्ति ठप
सीवान : रविवार की शाम तेज हवा के साथ ही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई स्थानों पर पेड़ व बिजली के पोल गिरने से आवागमन बाधित रहा. उधर, छपरा-भटनी रेल खंड पर जीरादेई स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर पेड़ गिर जाने से कुछ देर तक ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ. ऊमस भरी गरमी से पिछले तीन दिनों से परेशान लोगों को बारिश ने राहत दिलायी. इसके साथ ही बारिश के साथ ही तेज हवा ने काफी नुकसान भी पहुंचाया. शहर के महादेवा रोड, किशुन कटरा, स्टेशन रोड समेत कई स्थानों पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया.
लोगों के प्रयास के बाद आवागमन सुचारु हो सका. कचहरी परिसर में व्यवहार न्यायालय के सामने के मार्ग पर विद्युत पोल व पेड़ आंधी में गिर गया. इससे सड़क अवरुद्ध हो गया है. न्यायालय परिसर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. उधर, कचहरी मंदिर के समीप भी पेड़ गिर गया. महादेवा रोड पर विद्युत पोल नीचे झुक जाने से भारी वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. इसके अलावा शहर के अन्य कई हिस्सों में भी बिजली के तार टूट कर गिरने व पेड़ तथा पोल टूट जाने के कारण आवागमन पर असर पड़ा है. इस कारण शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. इसके सामान्य होने में बिजली विभाग के मुताबिक अगले 10 से 12 घंटे का वक्त लग सकता है. दूसरी तरफ छपरा-भटनी रेलखंड पर सीवान व जीरादेई रेलवे स्टेशनों के अप लाइन पर पेड़ गिर जाने से 45 मिनट तक ट्रेनों का आवागमन ठप रहा.
इस कारण हावड़ा से चल कर काठगोदाम को जानेवाली बाघ एक्सप्रेस रेलवे लाइन पर काफी देर तक खड़ी रही. इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा अन्य कई ट्रेनें भी ट्रैक बाधित रहने से विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. सीवान जंकशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पेड़ गिर जाने से रेलवे स्टेशन समेत कर्मचारी आवास की भी विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. ग्रामीण क्षेत्र में भी बारिश व आंधी के चलते नुकसान का अनुमान है. गोरेयाकोठी प्रखंड के हरिहरपुर काला गांव में पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है. दरौली संवाददाता के अनुसार आंधी के चलते कई पेड़ उखड़ गये. आम की फसलों का भी भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा अन्य प्रखंड क्षेत्रों में भी आंधी व बारिश से नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement