17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट पर लगा ग्रहण!

झटका. लड्डन के इनकार के बाद अब इसकी अनुमति मिलना मुश्किल, कैसे होगा हत्याकांड का खुलासा शुक्रवार को जिला पुलिस को उस समय करारा झटका लगा, जब राजदेव हत्याकांड के मास्टरमाइंड लड्डन मियां ने नार्को व पोलीग्राफी टेस्ट कराने से इनकार कर दिया. लोगों को उम्मीद थी कि लड्डन मियां के नार्को व पोलीग्राफी टेस्ट […]

झटका. लड्डन के इनकार के बाद अब इसकी अनुमति मिलना मुश्किल, कैसे होगा हत्याकांड का खुलासा
शुक्रवार को जिला पुलिस को उस समय करारा झटका लगा, जब राजदेव हत्याकांड के मास्टरमाइंड लड्डन मियां ने नार्को व पोलीग्राफी टेस्ट कराने से इनकार कर दिया. लोगों को उम्मीद थी कि लड्डन मियां के नार्को व पोलीग्राफी टेस्ट के बाद राजदेव की हत्या के कारण का खुलासा हो जायेगा. अब पुलिस व आम लोगों की निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिक गयी हैं.
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के पूर्ण खुलासे में अब पुलिस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. क्योंकि, हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताये जानेवाले लड्डन मियां के नार्को और पोलीग्राफी टेस्ट का मामला लटकता दिख रहा है. शुक्रवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान आरोपित लड्डन मियां ने कोर्ट के समक्ष अपने नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट से साफ इनकार कर दिया. सामान्य तौर पर इन दोनों जांच के लिए आरोपित की सहमति आवश्यक मानी जाती है. हालांकि सुनवाई के बाद सीजेएम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है.
13 मई को हुई हत्या व 25 को खुलासा : 13 मई की शाम अपने कार्यालय से घर लौटते वक्त नगर थाने के स्टेशन रोड में फलमंडी के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने पांच गोलियां उतार कर राजदेव की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस पर काफी दबाव बढ़ गया. देश समेत विदेशी मीडिया में भी यह खबर प्रमुखता के पास चर्चा में थी. राजनीतिक और सामाजिक हलकों में इसकी काफी भर्त्सना हुई और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया गया.
इससे स्थानीय प्रशासन व बिहार सरकार की काफी किरकिरी हुई. बाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ को सौंपने की घोषणा की. लेकिन, इस बीच पुलिस अपनी जांच में जुटी रही और पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब इस हत्याकांड में शामिल पांच बदमाशों की गिरफ्तारी करते हुए पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया. साथ ही मौके से हत्याकांड में प्रयुक्त असलहा और बाइक भी बरामद कर ली. पत्रकार हत्याकांड में नगर थाने के ही पांच युवकों के नाम आये. इन सभी ने हत्याकांड का मास्टरमाइंड नगर थाने के रामनगर निवासी लड्डन मियां उर्फ अजहरूद्दीन बेग को बताया.
हत्याकांड मामले में नगर थाने के कसेरा टोली निवासी रोहित कुमार, शुक्ल टोली निवासी विजय कुमार व सोनू कुमार, पंचमंदिरा निवासी रिशु कुमार और बबुनिया रोड निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसमें मुख्य शूटर के रूप में रोहित की पहचान हुई और रोहित की पिस्टल से चली गोली से ही राजदेव की हत्या की बात सामने आयी. पांचों हत्यारोपितों ने लड्डन मियां द्वारा ही हत्या की सुपारी देने और उसे ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया. बाद में जेल से इन पांचों को पुलिस रिमांड पर लिया गया, जहां इन सभी ने अपने पुराने बयान को दोहराया.
रिमांड के दौरान भी पुलिस को खूब छकाया : लड्डन के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस को इस बात का भरोसा हो चला था कि अब वह घटना के पूर्ण खुलासे में सफल हो सकेगी और मास्टरमाइंड लड्डन से इस घटना का राज खोलने में उसे सफलता मिलेगी कि आखिर उसने किस अदावत में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या करवायी. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जेल में बंद लड्डन काे तीन दिनों के रिमांड पर लिया. इस दौरान उससे कई दौर की पूछताछ की गयी. साथ ही मुख्य शूटर रोहित सहित अन्य हत्यारोपितों के समक्ष भी लड्डन को बैठा कर उससे पूछताछ की गयी. लेकिन, लड्डन ने पुलिस के सामने मुंह खोलने से इनकार कर दिया. इससे हत्या के पीछे के कारणों के खुलासे की पुलिस की हसरत धरी रह गयी.
क्या कहते हैं एसपी
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पुलिस अपना काम सही दिशा में कर रही है. पांचों हत्यारोपितों का बयान और सबूत लड्डन के खिलाफ पर्याप्त है. साथ ही इस मामले में पर्याप्त तकनीकी साक्ष्य भी जुटाये गये हैं. लड्डन के जांच से इनकार के बाद अब न्यायालय के आदेश का इंतजार है. इस मामले में कानूनी राय ली जा रही है. इसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान
सीवान : मंडल कारा में बंद पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य शूटर रोहित की तबीयत अचानक शुक्रवार की सुबह खराब हो गयी. इसके बाद जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. वहां इलाज के बाद उसे पुन: मंडल कारा भेज दिया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एमके आलम ने बताया कि रोहित को पेट दर्द की शिकायत थी. अस्पताल में इलाज के बाद उसे पुन: मंडल कारा भेज दिया गया. उसकी स्थिति सामान्य है और वह खतरे से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें