सीवान : महाराजगंज थाने के पिपरा कला निवासी जीतू देवी ने गांव के ही पिपरा पांडेय, जितेंद्र पांडेय, कांती देवी, निशा कुमारी व प्रतिभा देवी के खिलाफ मारपीट कर घायल करने तथा दूसरे गुट के राम बाबू पांडेय ने जयप्रकाश पांडेय व राजू पांडेय के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है.
वहीं, दूसरी ओर हुसैनगंज थाने के रफीपुर निवासी गांधी यादव ने रामा शंकर यादव, रवि कुमार, सीता कुमारी तथा दूसरे गुट केरामा शंकर यादव की पत्नी शिवरातो देवी ने कृष्णा यादव, शांति देवी, किसमतिया देवी व गांधी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुफस्सिल थाना के बरहनी बाजार निवासी ध्रुपति देवी ने गांव के ही बाबू नंद साह,रात मति देवी व दिलावर साह के खिलाफ, तो दूसरे गुट की राजमति देवी ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है.