दरौली : स्व. रामदास क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के फाइनल में सोमवार को नाइट मैच में टडवा ने विश्वनिया को छह विकेट से जीत कर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया़. टडवा की टीम ने टॉस जीत कर 58 रहन बनाये. जवाब में उतरी विश्वनिया की टीम ने भी 58 रन बनाये. इससे मैच टाई रहा़.
फाइनल मैच होने के बजह से आयोजन समिति ने निर्णय लिया कि तीन-तीन ओवर का मैच दोबारा हो. इसमें विश्वनिया ने बल्लेबाजी करते हुए तीन ओर में तीन विकेट के नुकसान 19 रन बनाये जवाब में टडवा की टीम में 2 ओवर तीन गेंद में चार विकेट गंवा कर 20 बना कर मैच को अपने नाम कर लिया़. इस रोमांचाक मुकाबले में मैन आफ द मैच विश्वनिया के इमरान खां को दिया गया. मैन आफ द सीरीज बलिंद्र यादव को चुना गया़.
आयोजन समिति के ओर से विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ 10 हजार का नकद पुरस्कार व उप विजेता टीम को पांच हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया़. समारोह के मुख्य अतिथि डा. बीएन पांडेय, चंद्रमा प्रसाद ने संयुक्त रूप से दोनो टीमो को ट्राॅफी प्रदान किया़. इस मौके पर पवन यादव, कैलाश यादव, शिवसागर शर्मा, सुरेंद्र साह, सीतु तिवारी, संतोश यादव, अमरनाथ पटेल सहित हजारो की संख्या में दर्शक मौजूद रहे़.