12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 13-18 जून तक ली जायेगी नौवीं की परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौ जून से बढ़ा कर 13 जून से किया सुनिश्चित महाराजगंज/सीवान : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं की परीक्षा की तिथि नौ जून से बढ़ा कर 13 जून से शुरू करने का निर्देश जारी किया है. परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. परीक्षा की तिथि बढ़ाये जाने से […]

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौ जून से बढ़ा कर 13 जून से किया सुनिश्चित

महाराजगंज/सीवान : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं की परीक्षा की तिथि नौ जून से बढ़ा कर 13 जून से शुरू करने का निर्देश जारी किया है. परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है.
परीक्षा की तिथि बढ़ाये जाने से परीक्षार्थियों व विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को राहत मिली है. परीक्षा 13-18 जून तक चलेगी. परीक्षा में कुल 68600 परीक्षार्थी शामिल होंगे. शिड्यूल के अनुसार पहले दिन अंगरेजी विषय की परीक्षा होगी. दोनों पॉलियों में छात्र-छात्राओं का एक ही विषय का अलग-अलग प्रश्न पत्र होगा. प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू होगी. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से अपराह्न 04:15 तक चलेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ विश्वकर्मा के अनुसार, जिला व अनुमंडल क्षेत्र में इस की तैयारी विभाग द्वारा शुरू कर दी गयी है.
दो पालियों में एक ही विषय की होगी परीक्षा : डीइओ के अनुसार बोर्ड द्वारा नौ वीं की परीक्षा दो पालियो में आयोजित होगी. जो एक ही विषय की होगी. परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा समिति ने यह निर्णय लिया है.
दोनों पालियों में प्रश्न पत्र का अलग होगा सेट : दोनों पालियों में होनेवाली परीक्षा का प्रश्न पत्र का सेट अलग-अलग होगा. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. परीक्षार्थी को कुल समय 2 घंटे मिलेंगे. परीक्षार्थी को सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा.
189 स्कूलों के परीक्षार्थी होंगे शामिल : नौवीं की परीक्षा में कुल 189 स्कूलों से परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर जून के पहले सप्ताह में ही परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिया जायेगा.
क्या कहते हैं डीइओ
नौवें बोर्ड की परीक्षा की तिथि को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौ जून से बढ़ा कर 13 जून कर दी है. परीक्षा अब 13 जून से होगी. सभी स्कूलों में इसकी सूचना दे दी गयी है. परीक्षा के एक सप्ताह पहले ऑनलाइन और ऑफ लाइन प्रवेश पत्र मिलेंगे. परीक्षा के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
विश्वनाथ विश्वकर्मा, डीइओ, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें