17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान पत्रकार हत्याकांड, 4 लोग हिरासत में, परिजनों ने की CBI जांच की मांग

सीवान : बिहार के सीवान में नगर थाने के स्टेशन रोड स्थित फल मंडी के पास बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम लगभग आठ बजे हिंदुस्तान के ब्यूरो प्रभारी राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्यादी.पुलिस ने इस हत्याकांडमें आज चार लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ जारी है. जिले […]

सीवान : बिहार के सीवान में नगर थाने के स्टेशन रोड स्थित फल मंडी के पास बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम लगभग आठ बजे हिंदुस्तान के ब्यूरो प्रभारी राजदेव रंजन की गोली मार कर हत्यादी.पुलिस ने इस हत्याकांडमें आज चार लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ जारी है. जिले के एसीपी सौरभ कुमार शाह ने कहा है कि इस मामले का जल्द खुलासा हो जायेगा. वहीं मीडिया से बातचीत में मृतक के परिजनों ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराये जाने की मांग की है. किसी का नाम लिये बगैर परिजनों ने राजदेव रंजन की हत्या के पीछे किसी राजनीतिक साजिश का अंदेशा जाहिर करते हुए यह मांग की है.

राजदेव रंजन महादेवा ओपी थाने के हताम गांव के राधाकृष्ण चौधरी के पुत्र थे. आज दिवंगत राजदेव रंजन को श्रद्धांजलि देने के लिए शोकसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी पत्रकार काला बिल्ला लगाकर पहुंच रहे हैं. उधर, पूर्णिया के धमदाहा अनुमंडल में पत्रकारों ने हत्या के विरोध में आज कलमबंद हड़ताल की है.

अपराधियों ने राेक कर उन्हें गोली मारी
पत्रकारराजदेव रंजन शहर के महादेवा नयी बस्ती मुहल्ले में परिवार के साथ रहते थे. शुक्रवार की शाम ऑफिस का काम निबटा कर वे स्टेशन रोड में अपनी बाइक से अकेले जा रहे थे. इसी दौरान फ्लाइओवर के पहले अपराधियों ने रोक कर उन्हें दो गोलियां मारीं, जिससे वे वहीं गिर गये. इसकी सूचना मिलते ही एसपी सौरभ कुमार साह, डीएसपी विजय कुमार व नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन घटनास्थल पर पहुंचे और घायल राजदेव को सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पत्रकारों के साथ-साथ आम लोगों में भी आक्रोश
राजदेव हत्याकांड से पत्रकारों के साथ-साथ आम लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है. बिहार के हर जिले में पत्रकार संघ इस घटना के विरोध के लिए रणनीति तैयार कर रहा है. वहीं, इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में गुस्सा देखा जा रहा है. हत्या की सूचना आते ही लोगों ने तेजी से प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट करना शुरू कर दिया, जिसके चलते राजदेव रंजन और सीवान के नाम से ट्वीटर पर ट्रेंड शुरू हो गया.

भाजपा की प्रतिक्रिया
इस घटना की निंदा करते हुए भाजपा केे राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बनारस घूम रहे हैं और बिहार में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरे में है. यह जंगलराज नहीं, महाजंगल राज है.

अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो : लालू यादव
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या पर दुख जतातेहुए इसहत्याकांड में शामिल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा. हत्या की सूचना मिलने के तत्काल बाद लालू प्रसाद ने सीवान के जिलाधिकारी से फोन पर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि वे अपराधियों की तुरंत धर-पकड़ करें. उन्होंने मृतक पत्रकार के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

हत्याओं को दौर बंद होना चाहिए : मांझी
वहीं पत्रकार की हत्या पर दुख प्रकट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि ऐसी घटना निंदनीय है. माझीने कहा है कि हत्याओं का दौर बंद होना चाहिए. अगर यह सुशासन है तो ऐसा सुशासन नहीं चाहिए. आखिर कब तक बेगुनाह मरते रहेंगे.

पत्रकार राजदेव रंजन ने राष्ट्रीय सहारा हिंदी दैनिक समाचार पत्र में महाराजगंज से पत्रकारिता शुरू की थी. इसके बाद हिंदुस्तान में पहले मैरवा, उसके बाद सीवान कार्यालय में प्रभारी के रूप में कार्य शुरू किया. सूचना मिलते ही जिले के सभी मीडियाकर्मी सदर अस्पताल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें