सीओ ने समझा-बुझा कर लोगों को कराया शांत
पुलिस को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग
बड़हरिया : जन अधिकार पार्टी के नेता के पिता को पुलिस द्वारा उठा कर थाने लाने को लेकर बुधवार को बड़हरिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रिजवान अहमद के समर्थकों ने जम कर हंगामा किया. साथ ही श्री अहमद के समर्थकों ने करीब एक घंटे तक थाने के सामने सीवान-बरौली मार्ग जाम कर दिया. रिजवान अहमद के समर्थकों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया.
विदित हो कि एक भूमि विवाद में पुलिस जन अधिकार पार्टी के नेता रिजवान अहदम के पिता नुरैन मियां को थाना लेकर चली आयी. इसकी जानकारी मिलते हीं श्री अहमद व उनके समर्थक थाना आ धमके व हल्ला हंगामा करना शुरू कर दिया. उसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इसको लेकरश्री अहमद अपने समर्थकों के साथ थाना के सामने धरना पर बैठ गये. इससे बड़हरिया बरौली मार्ग एक घंटे तक बाधित हो गया. श्री अहमद का कहना है कि अनुमंडलीय न्चयायालय के आदेश नं 563 के तहत मामला खारिज हो चुका है. बावजूद इसके पुलिस ने न्यायालय के आदेश की अनदेखी की है. घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ वकील सिंह ने समझा-बुझा कर जाम हटवाया. साथ ही श्री सिंह ने जन अधिकार पार्टी के नेता रिजवान अहमद को थाना परिसर बुला कर समस्या के हल की दिशा में काम करना शुरू किया. इस बीच फिर थानाध्यक्ष लाल बहादुर व श्री अहमद के बीच तीखी नोक-झोंक होने लगी. इस बार श्री अहमद समर्थकों के अलावा बाजारवासी भी नेता के पक्ष में पुलिस को भला बुरा कहने लगे. इधर रिजवान अहमद ने थानाध्यक्ष लाल बहादुर पर अपराधियों से मिल कर हत्या की साजिश रचने का अारोप लगाया है. साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष पर जेल भेजने की धमकी देने का अरोप लगाया है. वहीं, थानाध्यक्ष लाल बहादुर ने अारोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस ने कानून का पालन किया है. दो पक्षों के लोगों में मारपीट नहीं हो, इसके लिए दोनों पक्षों को थाना बुलाया गया था. पुलिस किसी की हत्या नहीं करती, सुरक्षा प्रदान करती है.