17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी से शराब की तस्करी पर महिलाओं का प्रदर्शन

मेहरौना से गुठनी के रास्ते शराब की तस्करी का लगाया आरोप झाड़ू के साथ प्रदर्शन कर महिलाओं ने प्रशासन को चेताया दरौली : शराबबंदी के बाद अब यूपी से तस्करी होने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के पिपरहिया गांव की महिलाओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि तस्कर गांव में […]

मेहरौना से गुठनी के रास्ते शराब की तस्करी का लगाया आरोप

झाड़ू के साथ प्रदर्शन कर महिलाओं ने प्रशासन को चेताया
दरौली : शराबबंदी के बाद अब यूपी से तस्करी होने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के पिपरहिया गांव की महिलाओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि तस्कर गांव में ले आकर प्रत्येक दिन शराब बेचते हैं तथा गांव के कुछ लोग शराब पीकर फिर उत्पात मचाने लगे हैं. गांव में अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए महिलाओं ने कहा कि अगर इस पर तत्काल रोक नहीं लगी, तो थाना व डीएम कार्यालय का घेराव किया जायेगा.
लाठी व झाड़ू लेकर सड़क पर उतरीं महिलाओं के आक्रोश की चर्चा पूरे इलाके में है. महिलाओं का आरोप है कि यूपी के मेहरौना से गुठनी के रास्ते हर दिन शराब यहां लायी जा रही है.
खुलेआम शराब की बिक्री के साथ ही सेवन किया जाता है. इस खेल में पुलिस की भी संलिप्तता है. अधिकतर महिलाओं ने कहा कि मेरे घर के पुरुष सदस्य भी शराब पीकर पहले की तरह उत्पात मचाने लगे हैं. पूर्ण शराबबंदी के आदेश के बाद अब इससे निजात की उम्मीद जगी थी. लेकिन शराब की तस्करी के कारण फिर गांव का माहौल खराब हो गया है.
प्रदर्शनकारी महिलाओं में इंद्रावती देवी, मीना देवी, उर्मिला देवी, प्रभावती देवी, किशोरी देवी, देवंती देवी, फूलवेना देवी, फूलकुमारी देवी, सरस्वती देवी, कमला देवी, पानमती देवी, ज्ञांती देवी, विमलावती देवी, सुनीता देवी, झिलमिल देवी, बैली देवी समेत काफी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने शराब की तस्करी व महिलाओं के प्रदर्शन से इनकार किया. उन्होंने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें