सीवान : सोमवार को सदर प्रखंड के तरवारा गांव में शुभवांति इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन रामदेव नगर महादेवा व शुभवांती सुदामा राय फाउंडेशन के द्वारा लोगों को अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी गयी. इस दौरान लोगों को भीषण आग से हो रही तबाही के संबंध में जानकारी दी गयी और आग से बचने के गुण सिखाये गये.
साथ ही इस दौरान अगर कोई व्यक्ति आग से झुलस गया, तो क्या प्राथमिक उपचार होगा, उसकी भी जानकारी दी गयी और आपातकालीन एंबुलेंस का नंबर भी बताया गया. इस दौरान यह भी जानकारी दी गयी कि प्राथमिक उपचार के बाद जल्द-से-जल्द मरीज को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाये. इस कार्यक्रम में संस्था के प्रथम वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान प्राचार्य शकीलुर रहमान, डाॅ मनीष पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.