Advertisement
अंडर 14 फुटबॉल टीम में निशा के चयन पर खुशी की लहर
आज भारतीय टीम ताजाकिस्तान के लिए होगी रवाना सीवान : भारतीय अंडर 14 फुटबॉल टीम के लिए सीवान की एक बिटिया का चयन हुआ है. वह मैच खेलने के लिए ताजाकिस्तान जायेगी. भारतीय टीम 24 अप्रैल को 18 सदस्यीय टीम के साथ रवाना होगी. उसके चयन होने से सीवान ही नहीं, पूरे राज्य के खेलप्रेमियों […]
आज भारतीय टीम ताजाकिस्तान के लिए होगी रवाना
सीवान : भारतीय अंडर 14 फुटबॉल टीम के लिए सीवान की एक बिटिया का चयन हुआ है. वह मैच खेलने के लिए ताजाकिस्तान जायेगी. भारतीय टीम 24 अप्रैल को 18 सदस्यीय टीम के साथ रवाना होगी. उसके चयन होने से सीवान ही नहीं, पूरे राज्य के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है.
मालूम हो कि हिमेश्वर खेल विकास केंद्र स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट क्लब, मैरवा की निशा कुमारी का चयन भारतीय फुटबॉल टीम में हुआ है. वह मैरवा के सुमेरपुर निवासी रामजीत यादव की चौथी संतान है. इसके पूर्व में वर्ष 2015 में भी निशा का चयन भारतीय टीम में हुआ था, जो काठमांडू (नेपाल) में खेल चुकी है. निशा के कोच व सीवान महिला फुटबॉल के संयोजक संजय पाठक ने बताया कि सात मार्च से 22 अप्रैल तक गुजरात के गांधीनगर सांई सेंटर में चले चयन सह प्रशिक्षण शिविर में भारत की कुल 40 बालिकाओं ने भाग लिया.
इसमें अंतिम रूप से चयनित 18 सदस्यीय टीम में बेहतर प्रदर्शन के कारण निशा का चयन टीम में हुआ है. यह टीम 24 अप्रैल को ताजाकिस्तान के लिए रवाना होगी. वहां 30 अप्रैल तक एएफसी कप अंडर 14 के लिए विभिन्न देशों के साथ मैच खेली जायेगी. उसके चयन पर बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तेयाज हुसैन ने कहा कि बिहार से मात्र निशा का ही चयन हुआ है. उसने बिहार का मान बढ़ाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement