Advertisement
खुशहाल जिंदगी जी रहे सूबे के लोग : प्रभुनाथ
सीवान : आज सूबे के लोग पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद खुशहाली जिंदगी जी रहे हैं. इसके लिए सूबे के मुखिया नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं. अब शराब के सेवन करनेवाले लोग अपनी रोजी-रोटी में पूर्ण रूप से जुट गये हैं. उक्त बातें महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने लकडी नवीगंज प्रखंड […]
सीवान : आज सूबे के लोग पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद खुशहाली जिंदगी जी रहे हैं. इसके लिए सूबे के मुखिया नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं. अब शराब के सेवन करनेवाले लोग अपनी रोजी-रोटी में पूर्ण रूप से जुट गये हैं. उक्त बातें महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने लकडी नवीगंज प्रखंड के पडौली स्थित पूर्व प्रमुख संजय सिंह के आवास पर कहीं.
उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार सभी गांवों की सड़कों से जोडने के लिए सर्वे करा रही है. जो गांव सड़कों से वंचित है वह अब जुड़ जायेगी. विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में अमन-चैन के साथ लोग जी रहे हैं. गोरेयाकेाठी का विकास सद्भाव, मान-सम्मान के साथ किया जायेगा. मौके पर प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडे, अनिल सिंह, ज्वाला प्रसाद, रघुवर सिंह, पप्पू सिंह, समीउल्लाह सिद्दीकी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement