13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पद के लिए 91 ने किया नामांकन

मुखिया पद के लिए 91 ने किया नामांकन फोटो 29 उदय सिंह30 ममता देवीगोरेयाकोठी. प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन मुखिया के 91 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें हातिमपुर में सात लोगों में रामजी सिंह, ललन सिंह, राजकिशोर सिंह, देवांती देवी, जामों में पांच लोगों में मनोज कुमार, राजेश आनंद राज, बरहोगा […]

मुखिया पद के लिए 91 ने किया नामांकन फोटो 29 उदय सिंह30 ममता देवीगोरेयाकोठी. प्रखंड में पंचायत चुनाव के नामांकन के तीसरे दिन मुखिया के 91 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें हातिमपुर में सात लोगों में रामजी सिंह, ललन सिंह, राजकिशोर सिंह, देवांती देवी, जामों में पांच लोगों में मनोज कुमार, राजेश आनंद राज, बरहोगा में पांच लोगों में शोभा पांडे, शकुंतला देवी, आशा देवी, मझवलिया में तीन लोगों में नीतू कुमारी, मधु मांझी, हरिहरपुर काला में छह लोगों में अशोक पंडित, राजेंद्र पंडित, सादीपुर में छह लोगों में गायत्री देवी, हरेंद्र प्रसाद ने नामांकन किया. वहीं, गोरेयाकोठी में चार लोगों ने नामांकन पत्र भरा. इसके अलावा सरारी उत्तर में चार, सरारी दक्षिण में चार, महमदपुर में दो, बिंदवल में दो, हरपुर में सात लोगों में रीमा सिंह, दुधडा में दो, भिट्टी में तीन, मुस्तफाबाद में एक, सैदपुरा में तीन, सानी बसंतपुर में तीन, सतवार में चार, कर्णपुरा में छह लोगों में उदय सिंह, लिलारू में दो, सिसई में पांच, आंज्ञा में छह लोगों ने परचे दाखिल किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें