सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान जंक्शन को आधार बना कर सीवान-छपरा रेलखंड पर बस रेड सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसमें करीब 127 रेलयात्री बेटिकट पकड़े गये.
Advertisement
127 रेलयात्री बेटिकट पकड़े गये
सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान जंक्शन को आधार बना कर सीवान-छपरा रेलखंड पर बस रेड सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इसमें करीब 127 रेलयात्री बेटिकट पकड़े गये. करीब 307 रेल यात्रियों के पास अनियमित टिकट मिले. करीब 131 रेलयात्रियों ने यात्रा के दौरान निर्धारित वजन से अधिक सामान को बुक नहीं कराया था. […]
करीब 307 रेल यात्रियों के पास अनियमित टिकट मिले. करीब 131 रेलयात्रियों ने यात्रा के दौरान निर्धारित वजन से अधिक सामान को बुक नहीं कराया था. सभी रेल यात्रियों से एक लाख 78 हजार 835 रुपये भाड़े व जुर्माने के रूप में वसूल कर छोड़ दिया गया. सहायक वाणिज्य प्रबंधक एके उपाध्याय के नेतृत्व में उनके जांच दल में मंडल टिकट जांच कर्मचारी,
रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल थे. इस अभियान के अंतर्गत छपरा-सीवान एवं सीवान-भटनी के मध्य चलनेवाली सभी मेल व सवारी गाड़ियों को उक्त स्टेशनों के मध्य पड़नेवाले ब्लॉक सेक्शनों में रोक कर जांच दल, टिकट जांच कर्मियों एवं फोर्स की मदद से नाकाबंदी कर जांच की गयी.
इस बस रेड टिकट जांच अभियान के दौरान सीवान-छपरा-भटनी रेल खंड से गुजरने वाली बरौनी-ग्वालियर मेल, छपरा -मथुरा एक्सप्रेस, बरौनी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली सुपर फास्ट, जनसाधारण एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, छपरा-भटनी सवारी गाड़ी, सीवान-थावे सवारी गाड़ी, हाजीपुर-कप्तानगंज सवारी गाड़ी आदि की जांच की गयी.
जांच के दौरान 307 यात्री मिले अनियमित टिकट के साथ
131 रेलयात्रियों ने नहीं बुक कराया था अपने सामान को
करीब पौने दो लाख रुपये भाड़े व जुर्माने के रूप में वसूले गये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement