दरौंदा़ : सोमवार को तेज पछुआ हवा के चलते दरौंदा थाना क्षेत्र के मीराचक गांव के चंवर में 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार शॉर्ट करने से डेढ़ बीघा खेत में लगी गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी. सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनंद सिंह के द्वारा सीओ को सूचना दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही सीओ अशोक कुमार चौधरी दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे़ हालांकि तब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था़ दरौंदा थाना क्षेत्र के मीराचक निवासी हरिशंकर यादव,
अशोक सिंह, बांसदेव यादव, जगदीश यादव तथा किशुन शर्मा के खेतों में लगी गेंहू की फसल 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार तेज पछुआ के चलते टकरा जाने के चलते उसमें से निकली चिनगारी गेंहू के खेत में आ गिरी़ इससे लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग देख युवकों ने शोर किया. दमकल जब तक आया, तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. मौके पर राजस्व कर्मचारी महावीर मांझी, महेश चौधरी तथा पुलिस बल शामिल थे़ इस संबंध में सीओ ने बताया कि इस घटना के बारे में आपदा विभाग को लिखा जायेगा़